महासमुंद। छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में सवारी बस के चालक ने एनएच-53 पर मवेशियों के झुंड को चपेट में ले लिया। हादसे में 17 मवेशियों की मौत हो गई है। घटना के बाद आसपास के लोग जमा हो गए। इससे पहले की चालक की पिटाई होती वह बस छोड़कर फरार हो गया। बताया जा रहा है कि मवेशी सड़क पर यहां वहां बैठे हुए थे और इस दौरान यह हादसा हो गया।
मिली जानकारी के अनुसार सरायपाली से रायपुर की ओर जा रही बस के चालक ने राष्ट्रीय राजमार्ग-53 पर कोडार काष्ठागार के सामने सड़क पर बैठे मवेशियों के एक झुंड पर वाहन चढ़ा दिया। इससे 17 मवेशियों की मौत हो गई। घटना के बाद चालक बस को छोड़ चाबी लेकर फरार हो गया। घटना की जानकारी कुछ स्थानीय लोगों ने तुमगांव पुलिस को दी। मौके पर पहुंचे प्रभारी मनोरथ जोशी ने पहले राजमार्ग पर लग रहे वाहनों के जाम को बहाल किया। फिर मवेशियों के शव को हटाने व बस को राजमार्ग से हटाने के लिए नगर पालिका महासमुंद से जेसीबी मंगाकर शवों को हटाया। उन्होंने बताया कि घटना में कुल 17 मवेशियों की मौत हुई है।
पशु पालकों की लापरवाही का नतीजा
सड़क पर मवेशियों के जमावड़े को लेकर पशु पालकों की लापरवाही भी सामने आई है। बारिश के दिनों में गीली जगह से बचने के लिए मवेशी सड़कों पर अपना बसेरा बना लेते हैं। एनएच पर बैठे मवेशियों की धरपकड़ भी समय समय पर होती है इसके बाद भी मवेशियों का जमावड़ा थम नहीं रहा। हादसे का कारण भी यही सामने आ रहा है। बाहरहाल पुलिस ने इस मामले में बस चालक पर अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।