कोरबा । छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में नाबालिग से दुष्कर्म व गर्भपात कराने का मामला सामने आया है। आरोपी युवक ने पहले तो नाबालिग को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किया। नाबालिग जब प्रेग्नेंट हुई तो अपने परिचित एक झोला छाप बंगाली डॉक्टर से उसका गर्भपात करा दिया। नाबालिग के परिजनों की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी के साथ झोलाछाप डॉक्टर को भी गिरफ्तार कर लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार नाबालिग व उसके परिजनों ने शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत में पीड़िता ने बताया कि गांव का रहने वाले युवक मोहर सिंह गौंड़ ने उससे दुष्कर्म किया। इसके बाद नाबालिग ने पुलिस में शिकायत की बात कही तो उसने शादी का वादा किया। शादी का वादा करने के बाद युवक लगातार युवती से संबंध बनाता रहा। इसके कारण नाबालिग गर्भवती हो गई। इसके बाद युवक उसे लेकर बंगाली झोलाछाप डॉक्टर के पास ले गया और गर्भपात करा दिया। इस मामले में शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी युवक के साथ ही गर्भपात करने वाले आरोपी डॉक्टर को भी गिरफ्तार कर लिया है।




