रायपुर। मोदी सरनेम मामले में शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट ने राहुल गांधी को बड़ी राहत दी। राहुल की गांधी की सजा पर सुप्रीम कोर्ट ने रोक लगा दी है। राहुल गांधी की सजा पर रोक लगने से कांग्रेस में खुशी की लहर है। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राहुल गांधी की सजा पर रोक लगने पर अपनी खुशी जाहिर की है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि यह इंडिया की जीत है।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने आफिशियल ट्वीटर हैंडल से ट्वीट करते हुए कहा कि अंधकार चाहे भारी हो और समंदर पार हो, सदा उजाला विजित हुआ है, अगर सत्य आधार हो। सीएम ने कहा, राहुल गांधी की सजा पर रोक का सर्वोच्च न्यायालय के फैसले का भारत स्वागत करता है। सत्यमेव जयते! यह INDIA की जीत है।
यही नहीं छत्तीसगढ़ कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने भी ट्वीट कर कहा, सत्यमेव जयते नानृतम् सत्येन पन्था विततो देवयानः। सत्य ही जीतता है, असत्य कभी नहीं। सत्य पर चलने वाले के साथ दैवीय शक्तियां साथ चलती हैं। वहीं मंत्री मोहन मरकाम ने ट्वीट कर कहा कि यह नफरत के खिलाफ मोहब्बत की जीत है। सत्यमेव जयते – जय हिंद।
