जांजगीर-चांपा। छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले की एक युवती से यूपी के युवक द्वारा दुष्कर्म किए जाने का मामला सामने आया है। 24 वर्षीय युवती की फेसबुक के माध्यम से युवक से दोस्ती हुई और इसके बाद इनकी मुलाकात हुई। हाल ही में युवक ने युवती को शादी का झांसा दिया और होटल में ले जाकर दुष्कर्म किया। यही नहीं युवक ने फोटो व वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल भी करने लगा। तंग आकर युवती ने थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई। शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है।
मिली जानकारी के मुताबिक, सिटी कोतवाली क्षेत्र के रहने वाली 24 वर्षीय युवती की कुशी नगर यूपी के रहने वाले निलय खरवाल से फेसबुक के जरिए पहचान हुई। इसके बाद दोनों के बीच चैटिंग होती रही। इस दौरान दोनों में नजदीकियां भी बढ़ी। युवक चार से पांच बार जांजगीर युवती से मिलने भी पहुंचा। इसबीच युवक ने युवती को शादी का झांसा दिया और यहां के एक होटल में ले जाकर युवती से दुष्कर्म किया। इस दौरान युवक ने फोटो-वीडियो बना लिया था।
बात यहीं खत्म नहीं हुई आरोपी निलय खेरवाल ने इसके बाद शादी से इनकार कर दिया। युवती ने भी उससे बात करना बंद कर दिया। इसके बाद निलय खेरवाल युवती का वीडियो वायरल करने की धमकी देकर फिर से 10 लाख रुपए मांगे और शारीरिक संबंध बनाने के लिए मजबूर करने लगा। युवती ने मना किया तो आरोपी युवक ने फोटो-वीडियो उसके परिजनों को भेज दिया। इसके बाद युवती परिजनों के साथ थाने पहुंची और शिकायत दर्ज कराई। शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।