बिलासपुर। जिले के चकरभाठा थाना क्षेत्र में खून से लथपथ लाश मिलने से सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान होने के बाद पुलिस भी इसे लेकर हैरत में हैं। दरअसल मृतक की मध्यप्रदेश निवासी के रूप में हुई। पेशे से ट्रक चालक था और दो दिन पहले उसने थाने पहुंचकर लूट की शिकायत दर्ज कराई थी। ड्राइवर का शव मिलने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पंचनामा के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। पुलिस का कहना है कि पीएम रिपोर्ट आने के बाद भी मौत की असल वजह का पता चल पाएगा।
मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार की शाम एयरपोर्ट-तेलसरा मार्ग पर पुलिस को एक युवक की लाश मिली। आधार कार्ड के आधार पर उसकी पहचान मध्यप्रदेश के छतरपुर क्षेत्र में रहने वाले राकेश यादव (30) के रूप में हुई। पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मृतक के परिजनों को इसकी सूचना दी। मृतक राकेश यादव को लेकर पुलिस ने बताया कि दो पहले उसने थाने पहुंचकर अपने साथ 80 हजार रुपए की लूट की शिकायत दर्ज कराई थी। हालांकि उसकी शिकायत पुलिस की जांच में झूठी पाई गई।
शिकायत के बाद गायब हुआ था युवक
पुलिस ने यह भी बताया कि राकेश कुमार मध्यप्रदेश से रायपुर गया था और वहं से बिलासपुर पहुंचा था। 25 जुलाई को उसने बिलासपुर से रायपुर के लिए ट्रक लोड करवाया। इसके बाद वह ट्रक लेकर थाने पहुंचा और बताया कि दो युवकों ने उससे लूट की है। इसके बाद पुलिस ने जब जांच की तो लूट की कहानी बनी बनाई लगी। इसके बाद पुलिस ट्रक सहित ड्राइवर को थाने ले आई। रात को राकेश कुमार ट्रक छोड़कर घर जाने की बात कही और निकल गया। इसके बाद वह नहीं लौटा। 27 जुलाई की शाम को उसकी लाश मिली। अब पुलिस आसपास के सीसी टीवी फुटेज खंगाल रही है।