जशपुर। छत्तीसगढ़ की जशपुर पुलिस ने प्रदेश के 8 जिलों में 54 करोड़ से ज्यादा की ठगी कर फरार हुए आरोपी को गिरफ्तार किया है। छत्तीसगढ़ के 08 जिले जशपुर, सरगुजा, कोरिया, बलरामपुर, कोरबा, जांजगीर-चांपा, रायपुर एवं बलौदाबाजार के 11396 निवेशकों से 54,38,11,862 रूपए की ठगी करने वाले विनायक होम्स एंड रियल स्टेट प्राईवेट लिमिटेड के फरार संचालक इंदौर निवासी फूलचंद बिशे को जशपुर पुलिस ने उज्जैन से गिरफ्तार किया। आरोपी पुलिस ने बचने के लिए उज्जैन में झोपड़ीनुमा मकान बनाकर छिपकर रह रहा था। इस मामले में अन्य आरोपी युवराज मालाकार व जितेन्द्र बिशे को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।
बता दें आरोपी फूलचंद बिशे ने अपने 4 अन्य साथियों के साथ मिलकर जिला जशपुर के कुल 792 निवेशकों से 1 करोड़ 60 लाख 51 हजार 534 निवेश कराकर ठगी की थी। इस मामले में सिटी कोतवाली जशपुर में धारा 420, 120 (बी) व छग निक्षेपकों का हित संरक्षण अधिनियम की धारा 10 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों की तलाश की जा रही थी। इस मामले में विनायक होम्स प्राईवेट लिमिटेड चिटफंड कंपनी के संचालक जितेन्द्र विशे निवासी अम्बेडकर नगर इन्दौर, फूलचंद विशे निवासी अम्बेडकर नगर इन्दौर, योगेन्द्र विशे निवासी अम्बेडकर नगर इन्दौर, कालू सिंह वर्मा निवासी टिकरिया रायगढ़ व युवराज मालाकार निवासी देवास नाका इन्दौर अपराध दर्ज किया गया था।
आरोपियों द्वारा विनायक होम्स एंड रियल स्टेट प्राईवेट लिमिटेड कंपनी में रकम निवेश करने पर जमा रकम तीन गुना होने का झांसा दिया था। इस प्रकार आरोपियों ने जशपुर थाना क्षेत्र के कुल 785 निवेशकों से 1 करोड 59 लाख 85 हजार 534 रुपए का निवेश कराया था। इस मामले में पुलिस ने युवराज मालाकार व जितेन्द्र बिशे पहले गिरफ्तार किया जा चुका है। वहीं आरोपी फूलचंद बिशे के थाना नागझिरी जिला उज्जैन (मध्य प्रदेश) क्षेत्र में रहने की सूचना मिली। सूचना के आधार जशपुर से टीम बनाकर उज्जैन भेजा गया।
टीम द्वारा 02 दिनों तक स्थानीय पुलिस के सहयोग से पतासाजी कर दबिश दी और फूलचंद को गिरफ्तार किया। प्रकरण के दो अन्य आरोपी अभी भी फरार हैं। इस पूरी कार्रवाई में निरीक्षक रविशंकर तिवारी, एएसआई मनोज साहू, प्रधान आरक्षक त्रिनाथ यादव, कार्तिक भगत, आरक्षक अमित त्रिपाठी, आरक्षक बसंत खुंटिया, आरक्षक विनोद यादव, आरक्षक गोविन्द यादव, आरक्षक अनिल सिंह का महत्वपूर्ण योगदान रहा।