रायपुर। बॉयफ्रेंड की बेवफाई से परेशान युवती ने जहर खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की। मामला तेलीबांधा थाना क्षेत्र का है। लिव इन रिलेशन में रह रहे प्रेमी-प्रेमिका के बीच प्रेमी की एक्स की एंट्री हो गई। इसके कारण युवती परेशान रहने लगी। इस बीच युवती ने जहर खा लिया। आनन-फानन में युवती को अंबेडकर अस्पताल में भर्ती कराया गया। युवती की शिकायत के आधार पर पुलिस ने प्रेमी को हिरासत में लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार युवती की राहुल नाम के युवक से उसकी सहेली के जरिए मुलाकात हुई थी। इसके बाद दोनों में नजदीकियां बढ़ गई। इस बीच राहुल ने युवती को प्रपोज किया और इनके बीच लिव इन रिलेशन शुरू हो गया। राहुल ने युवती से शादी का वादा किया और कुछ दिनों में दोनों शादी भी करने वाले थे। इससे पहले की दोनों शादी करते इनके बीच तीसरे की एंट्री हो गई। दरअसल राहुल अपनी एक्स गर्लफ्रेंड से बात करने लगा था।
इसकी जानकारी युवती को हो गई। यह भी पता चला कि राहुल युवती को धोखा देने का मन बना लिया और अपनी पुरानी प्रेमिका से शादी करने की तैयारी करने लगा था। इसकी जानकारी होने के बाद युवती ने अपने प्रेमी से पूछा भी। इसी गुस्से में युवती ने आत्महत्या का कोशिश की। युवती ने कीटनाशक खा लिया। इसके बाद उसे अस्पताल पहुंचाया गया। युवती ने पुलिस को दिए अपने बयान में बताया कि राहुल ने उसे धोखा दिया है और इसलिए वह जीना नहीं चहती। फिलहाल पुलिस ने इस मामले में प्रेमी को हिरासत में ले लिया है।
