भिलाई । दुर्ग जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के पूर्व अध्यक्ष प्रीतपाल बेलंचदन को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। करीब 15 करोड़ रुपए के घोटाले का आरोपी प्रीतपाल बेलचंदन दो साल से फरार था। एफआईआर दर्ज होने के बाद प्रीतपाल ने अग्रिम जमानत याचिका लगाई थी जिसे कोर्ट ने खारिज कर दिया था। इसके बाद से वे फरार चल रहे थे। सोमवार को कोतवाली पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है।
बता दें दुर्ग जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के पूर्व अध्यक्ष प्रीतपाल बेलंचदन पर अपने कार्यकाल के दौरान भारी आर्थिक अनियमितताओं का आरोप लगा था। प्रीतपाल बेलचंदन व उनक संचालक मंडल के सदस्यों पर अधिकार क्षेत्र से बाहर जाकर योजनाएं लागू करने व इससे बैंक को भारी आर्थिक नुकसान पहुंचाने का आरोप लगा था। प्रीतपाल बेलचंदन ने इस तरह लगभग 15 करोड़ रुपए का घोटाला किया। इस मामले में कोतवाली पुलिस ने प्रीतपाल बेलचंदन के खिलाफ धारा 409, 420, 467, 468, 471, 34 के तहत अपराध दर्ज किया था । इसके बाद से ही वे फरार थे जिन्हें आज गिरफ्तार कर लिया गया।
जांच में खुला था मामला
जिला सहकारी केंद्रीय बैंक दुर्ग के पूर्व अध्यक्ष प्रीतपाल बेलचंदन 15 करोड़ के घोटाले का आरोप लगने के बाद जिला प्रशासन द्वारा टीम बनाकर जांच कराई गई थी। जांच में यह सामने आया कि बैंक में अपनी पदस्थापना के दौरान प्रीतपाल बेलंचदन एवं निर्वाचित सदस्यों द्वारा लाखों की योजनाओं को लागू किया जो बैंक के अधिकार क्षेत्र से बाहर थे। इस दौरान 12 जून 2015 से 11 जून 2020 और आठ अप्रैल 2014 से 12 मई 2020 के मध्य 234 प्रकरणों में 1313.50 लाख रुपए अनुदान राशि जारी की। 5 अगस्त 2016 से 12 जून 2019 तक की एकमुश्त समझौता योजना के 186 प्रकरणों में छूट प्रदान कर 175.61 लाख रुपए बांट दिए। इस तरह 1489.11 लाख रुपए की योजनाओं को बैंक के अधिकार क्षेत्र से बाहार जाकर लागू किया।

नहीं ली थी पंजीयक कार्यालय से अनुमति
खास बात यह है कि इसके लिए पंजीयक सहकारी संस्थाएं छत्तीसगढ़ से किसी भी तरह की अनुमति नहीं ली गई। इसके कारण बैंक को बड़ी आर्थिक क्षति उठानी पड़ी थी। इस मामले में आरोपी सिद्ध होने के बाद प्रीतपाल बेलचंदन पर धोखाधड़ी सहित विभिन्न धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया गया। अपराध दर्ज होने के बाद प्रीतपाल बेलचंदन ने अग्रिम जमानत के लिए कोर्ट में आवेदन किया था। कोर्ट ने उनकी जमानत याचिका खारिज कर दी थी। इसके बाद से वे लगातार फरार चल रहे थे जिन्हें आज गिरफ्तार कर लिया गया।