रायपुर। भारत सरकार द्वारा रेलवे इंफ्रास्ट्रक्चर पर जोर शोर से काम किया जा रहा है। देश के प्रमुख रेलवे स्टेशनों को सुविधाजनक बनाया जा रहा है। साथ की छोटे व मध्यम रेलवे स्टेशनों को भी मॉडल रेलवे स्टेशन के रूप में डेवलप करने का प्रयास किया जा रहा है। इसके लिए भारत सरकार द्वारा अमृत भारत स्टेशन योजना शुरू की गई। इस योजना के तहत उन्नयन व विकास के लिए देश के 1309 रेलवे स्टेशनों को चिन्हित किया गया है। खासबात यह है कि इस योजना में इस योजना में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के 49 स्टेशन शामिल है। अकेले छत्तीसगढ़ से 30 रेलवे स्टेशनों को इस सूची में शामिल किया गया है।
शुक्रवार को राज्यसभा में एक प्रश्न के दौरान रेल, संचार और इलेक्ट्रॉनिक एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने अमृत भारत स्टेशन योजना के संबंध में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि हाल ही में भारतीय रेलवे ने रेलवे स्टेशनों के विकास के लिए अमृत भारत स्टेशन योजना शुरू की गई है। यह योजना दीर्घकालिक दृष्टिकोण के साथ निरंतर आधार पर स्टेशनों के विकास की परिकल्पना करती है।
सुविधाएं बढ़ाने मास्टर प्लान तैयार
रेलमंत्री वैष्णव ने बताया कि इसमें स्टेशन पहुंच, सर्कुलेटिंग एरिया, वेटिंग हॉल, शौचालय, आवश्यकतानुसार लिफ्ट, एस्केलेटर, स्वच्छता, मुफ्त वाई-फाई, स्थानीय उत्पादों के लिए कियोस्क जैसी सुविधाओं में सुधार के लिए मास्टर प्लान तैयार करना और चरणों में उनका कार्यान्वयन शामिल है। ऐसे प्रत्येक स्टेशन पर आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए ‘एक स्टेशन एक उत्पाद’, बेहतर यात्री सूचना प्रणाली, कार्यकारी लाउंज, व्यावसायिक बैठकों के लिए नामांकित स्थान, भूनिर्माण आदि जैसी योजनाएं शामिल है। इस योजना में स्टेशन व कार्यालय भवन में सुधार, शहर के दोनों किनारों के साथ स्टेशन को एकीकृत करना, मल्टीमॉडल एकीकरण, दिव्यांगजनों के लिए सुविधाएं एवं पर्यावरण अनुकूल संसाधन, गिट्टी रहित ट्रैक का प्रावधान, आवश्यकता, चरणबद्धता और व्यवहार्यता के अनुसार ‘रूफ प्लाजा’ और लंबी अवधि में स्टेशन पर सिटी सेंटर का निर्माण आदि शामिह हैं।
योजना में शामिल हैं एसईसीआर के यह रेलवे स्टेशन
इस योजना के तहत अब तक 1309 रेलवे स्टेशनों की पहचान की गई है, जिनमें दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के 49 स्टेशन शामिल हैं। इन स्टेशनों में छत्तीसगढ़ के 30,मध्य प्रदेश के 9, महाराष्ट्र के 8 और ओड़िशा के 2 स्टेशन शामिल हैं । इसमें बिलासपुर, रायगढ़, बाराद्वार, चांपा, नैला, अकलतरा, कोरबा, उसलापुर, पेंड्रारोड, बैकुंठपुर रोड, अंबिकापुर, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, बिजुरी, ब्रजराजनगर, बेलपहाड़, दुर्ग, भिलाई पावर हाउस, भिलाई, बालोद, दल्ली राजहरा, भानुप्रतापपुर, सरोना, मरोदा, मंदिर हसौद, उरकुरा, भिलाई नगर, बिल्हा, निपानिया, भाटापारा, हथबंद, तिल्दा नेवरा, रायपुर, बालाघाट, चंदाफोर्ट, छिंदवाड़ा, गोंदिया, राजनन्दगांव, डोंगरगढ़, भंडारा रोड, नैनपुर, इतवारी, कामठी, मांडलाफ़ोर्ट, सिवनी, तुमसर रोड, वडसा, आमगांव आदि स्टेशन शामिल हैं।