भिलाई। कुम्हारी थाना क्षेत्र स्थित खारुन नदी के तेज बहाव में 16 मवेशी बह गए। शुक्रवार को चरवाहे ने मवेशियों को नदी किनारे छोड़ दिया था। बताया जा रहा है कि इस दौरान तेज बहाव में मवेशी बह गए। इस बीच मवेशी जलकुंभी में फंस गए। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जेसीबी की मदद से तीन मवेशियों के शव बरामद किए है। शेष मवेशियों को कुछ पता नहीं चला है।
बता दें छत्तीसगढ़ में लगातार हो रही बारिश कारण इन दिनों खारुन नदी उफान पर है। शुक्रवार को चरवाहा अपनी मवेशियों को नदी किनारे छोड़कर गया था। इस दौरान मवेशी नदी की चपेट में आ गए और बह गए। आगे जाकर 12 से ज्यादा मवेशी जलकुंभी में फंस गए। जेसीबी से उन्हें निकालने का प्रयास शुरू किया गया, लेकिन तीन मवेशी ही मिले। उनकी भी मौत हो गई। बाकी नदी के बहाव में बह गए।