बलरामपुर। छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में पुलिस की धमकी से परेशान युवक द्वारा खुदकुशी किए जाने का मामला सामने आया है। युवक का अपनी भाभी से जमीन को लेकर विवाद हुआ और इसके बाद दोनों पक्षों की ओर से थाने शिकायत दर्ज कराई गई। आरोप है कि थाना प्रभारी ने युवक को झूठे केस में फंसाने की धमकी दी और बचने के लिए 50 हजार रुपए की मांग की। पुलिस की धमकी से परेशान युवक ने आत्महत्या कर लिया। युवक की आत्महत्या के बाद परिजनों ने सड़क पर शव रखकर प्रदर्शन किया। मामला संज्ञान में आते ही एसपी ने थाना प्रभारी को निलंबित कर दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार बलंगी चौकी अंतर्गत ग्राम बेबदी निवासी राजकुमार यादव (30) ने आत्महत्या कर ली। युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला। शव को जैसे ही परिजनों को सौंपने लाया गया तो सड़क पर ही उसे रोककर प्रदर्शन शुरू कर दिया गया। परिजनों ने आरोप लगाया कि राजकुमार को थानेदार परेशान कर रहा था। दरअसल राजकुमार का उसकी भाभी के साथ जमीन विवाद है। इस मामले में दोनों पक्षों ने पुलिस के पास शिकायत दर्ज कराई है।
परिजनों का आरोप है कि चौकी प्रभारी अब्दुल मुनाफ ने राजकुमार को 50 हजार रुपए देने कहा। नहीं देने पर झूठे केस में फंसाकर जेल भेजने की धमकी दी। राजकुमार चौकी प्रभारी की घमकी से डर गया और यह बात परिजनों को भी बताई। राजकुमार यादव ने गांव के सरपंच के साथ ही अन्य लोगों से उधार में रुपये मांगे, लेकिन जब इंतजाम नहीं हुआ तो खुदकुशी कर ली। इधर प्रदर्शन की सूचना मिलने के बाद मौके पर वाड्रफनगर एसडीओपी अभिषेक झा पहुंचे और स्थिति को संभाला। मामले में जानकारी मिलने के बाद एसपी ने चौकी प्रभारी अब्दुल मुनाफ को निलंबित करने का निर्देश दिया। वहीं मृतक के परिवार वालों को पुलिस ने तात्कालिक सहायता के रूप में 5 हजार रुपए भी दिए।
