कोरबा। कोरबा स्थित कटघोरा थाना अंतर्गत चंदनपुर के पास तेज रफ्तार ट्रेलर वाहन की चपेट में आने से दो लोगों की मौत हो गई। वहीं, व्यक्ति घायल हो गया। हादसे के बाद घटनास्थल पर राहगीरों की भीड़ लग गई, जिससे यातायात बंद हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह लोगों को वहां से हटाया। इसके बाद फिर से आवाजाही शुरू हो सकी।
जानकारी के अनुसार, मलदा निवासी अहमद हसन (35) अपनी पत्नी गुलशन और सास गणेशी बाई के साथ बाइक पर सवार होकर मलदा से कटघोरा की तरफ जा रहे थे। सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रेलर ने बाइक को अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में अहमद हसन की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, उसकी पत्नी गुलशन और सास गणेशी बाई गंभीर रूप से घायल हो गईं।
राहगीरों की मदद से दोनों को कटघोरा उप स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टर ने गुलशन को मृत घोषित कर दिया। वहीं, गंभीर रूप से घायल गणेशी बाई की हालत को देखते हुए जिला मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। मौके पर पहुंची कटघोरा थाना पुलिस ने शव का पंचनामा करते हुए मृतक के परिजनों का बयान दर्ज किया है। अहमद हसन और गुलशन ने पांच साल पहले लव मैरिज की थी। उनके दो बच्चे भी हैं।

वहीं, इस मामले में एएसआई रफीक मेमन ने बताया कि घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची है। ट्रेलर चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है। हादसे में बाइक चला रहे चालक की मौत हो गई है। वहीं, उसकी पत्नी की इलाज के दौरान मौत हो गई। जबकि एक अन्य की हालत गंभीर है।