दुर्ग। शहर के विधायक व राज्य भंडारगृह निगम के अध्यक्ष अरुण वोरा की पहल पर जल्द ही दुर्ग शहर के विकास के लिए 10 करोड़ की राशि मिलने जा रही है। छत्तीसगढ़ विधानसभा के अंतिम मानसून सत्र के दौरान विधयक वोरा ने नगरीय निकाय मंत्री शिव डहरिया, लोनिवि मंत्री ताम्रध्वज साहू एवं स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव से शहर के निर्माणाधीन विकास कार्यों व स्वीकृत राशि के विषय में गहन चर्चा की। इस दौरान विकास कार्यों के लिए 10 रुपए राशि की मांग की। इस पर नगरीय निकाय मंत्री शिव डहरिया ने अफसरों को राशि जारी करने के निर्देश दिए।
विधायक वोरा ने नगरीय निकाय मंत्री से पुलगांव नाला डायवर्सन, ठगड़ा बांध पर्यटन स्थल, अर्बन इंडस्ट्रियल पार्क, जेआरडी स्कूल संधारण, 15वें वित्त व अमृत मिशन के अधूरे कार्य 15 अगस्त तक पूर्ण कराने संबंधित अधिकारियों को निर्देश देने का भी आग्रह किया। इस मौके पर लोक निर्माण विभाग के मंत्री ताम्रध्वज साहू से वोरा ने जेल चौक से मिनीमाता चौक चौड़ीकरण, महाराजा चौक से बोरसी मार्ग चौड़ीकरण हेतु जल्द पहल करने का आग्रह किया व स्वास्थ्य मंत्री एवं राज्य के नवनियुक्त उप मुख्यमंत्री टी एस सिंहदेव से जिला अस्पताल के क्रिटिकल केयर यूनिट व शहर के 22 वार्डों में स्वीकृत हमर क्लिनिक एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों के हमर अस्पताल के रूप में उन्नयन कार्य को अतिशीघ्र प्रारम्भ करवाने चर्चा की।

वोरा ने कहा कि लंबे समय बाद जनभावनाओं के अनुरूप शहर में विकास कार्य हेतु राशि स्वीकृत की गई है जिसके क्रियान्वयन में प्रशासनिक ढिलाई ना बरतने कड़े निर्देश जारी करने की आवश्यकता है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में कांग्रेस सरकार जनकल्याणकारी योजनाओं से जनसशक्तिकरण शिक्षा व बेहतर स्वास्थ्य व्यवस्था के लिए प्रतिबद्ध है जिसके लिए प्रशासनिक कसावट लाए जाने की जरूरत है। सभी संबंधित विभागीय मंत्रियों ने विधायक वोरा को विभागीय निर्देश जारी करने आश्वस्त किया।
