भिलाई। बीएसपी टाउनशिप में रहने वाले हजारों लीज धारकों के लिए बुधवार का दिन एक खास सौगात लेकर आया। बरसों ने आवासों की रजिस्ट्री का सपना देख रहे लोगों को विधायक देवेन्द्र यादव ने बड़ी राहत दी है। बीएसपी टाउनशिप के लीज धारकों की रजिस्ट्री की प्रक्रिया शुरू कर दी है। लीज रजिस्ट्री शुरू होने के बाद इसकी खुशी भी देखी जा रही है। टाउनशिप में लोग खुशियां मना रहे हैं। इसी कड़ी में सेक्टर-7 में पार्षद व एमआईसी सदस्य लक्ष्मीपति राजू के नेतृत्व में लोगों ने जमकर खुशियां मनाई।
सेक्टर-7 में लक्ष्मीपति राजू के नेतृत्व में लोगों ने पटाखे फोड़े और मिठाई बांटी। इस मौके पर लक्ष्मीपति राजू ने कहा कि जो काम वर्षों से कोई नहीं कर पाया उसे विधायक देवेन्द्र यादव ने कर दिया। बीएसपी आवासों को लीज पर लेने के बाद आज तक लीजधारक रजिस्ट्री के लिए तरसते रहे लेकिन कभी भी प्रबंधन ने इसकी पहल नहीं की। विधायक बनने के बाद देवेन्द्र यादव ने इसके लिए पहल शुरू की और चार साल के अथक प्रयास के बाद लीजधारकों को रजिस्ट्री का लाभ मिलने लगा है। लक्ष्मीपति राजू ने कहा कि टाउनशिप के लीजधारकों को रजिस्ट्री का अवसर दिलाने के लिए विधायक देवेन्द यादव व महापौर नीरज पाल के प्रयास सराहनीय है। इस मौके पर लोगों ने भी विधायक देवेन्द्र यादव का आभार जताया।

जसवंत सिंह ने कराई पहली रजिस्ट्री
टाउनशिप के मकानों की लीज रजिस्ट्री शुरू होने के बाद पहले ही दिन सैकड़ों की संख्या में टाउन शिप के लोग अपने आवासों का पंजीयन करवाने पहुंचे। सबसे पहली रजिस्ट्री जसवंत सिंह ने करवाया। पहली रजिस्ट्री होते ही टाउनशिप वासियों में उत्साह की लहर दौड़ गई। सब बेहद खुश है,सभी के चेहरे पर एक प्यारी से मुस्कान देखने को मिली। सब इतने खुश थे सब एक दूसरे को बधाई देने लगे। सब को मिठाई खिलाकर मुह मीठा कर एक दूसरे को बधाई और शुभकामनाएं दी। लोगो ने भिलाई नगर विधायक श्री देवेन्द्र यादव और महापौर नीरज पाल को भी मिठाई खिलाई और दिल से धन्यवाद किया।

सुबह से ही पहुंचने लगे थे लोग
बुधवार की सुबह से ही सब लोग रजिस्ट्री करवाने के लिए जिला पंजीयन कार्यालय पहुंच गए थे। सुबह 10 बजे से पंजीयन कार्यालय खुलते ही रजिस्ट्री की प्रक्रिया शुरू की गई। और फिर लगातार सब का बारी बारी से रजिस्ट्री शुरू किया गया। इस अवसर पर विधायक देवेन्द्र यादव और महापौर नीरज पाल ने सब को बधाई दी और कहा कि हम सब के कका के रहते हुए कोई काम असम्भव नहीं है। उन्ही के मार्गदर्शन में यह बड़ी सफलता भिलाई वासियों को मिली है। लोगों ने कहा कि इस दिन का उन्हें सालों से इंतजार था। ऐसा लगने लगा था कि यह स्वर्णिम पल उनके जीवन मे कभी नहीं आएगा। सब ने उम्मीद छोड़ दी थी। लेकिन विधायक देवेन्द्र और महापौर नीरज पाल आप सब ने मिलकर ऐसा काम किया कि आज हम सब के आवासों की रजिस्ट्री हो रही है।
सेक्टर 5 कार्यालय में लगेगा कैंप
लीज धारकों को रजिस्ट्री के लिए पहले दिन रजिस्ट्री के लिए दुर्ग के पंजीयन कार्यालय जाना पड़ा था जहां शुरुआती प्रक्रियाओं के लिए दिक्कते हुए थी। लोगों की परेशनी को देखते हुए विधायक देवेन्द्र यादव ने पंजीयन की शुरुआती प्रक्रिया सेक्टर-5 स्थित विधायक कार्यालय से ही कराने की व्यवस्था कर ली है। गुरुवार से लीजधारी रजिस्ट्री के लिए सेक्टर 5 विधायक कार्यालय पहुंच सकते हैं। यहां स्थित डोमशेड में सारी प्रक्रिया की जाएगी। यही सब बैठ कर आसानी से अपनी सभी प्रक्रिया पूरी कर लेंगे। इसके बाद फिर लोगों क अंत में जब रजिस्ट्री के लिए रजिस्ट्री कार्यालय दुर्ग जाना होगा। पंजीयन कार्यालय दुर्ग में ऑनलाइन फोटो के बाद रजिस्ट्री प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।