बरेली। बरेली की एसडीएम ज्योति मौर्या की वजह से सुर्खियों में आए कमांडेंट होमगार्ड मनीष दुबे बुरी तरह से फंस गए हैं। डीजी होमगार्ड विजय कुमार मौर्या ने दुबे को सस्पेंड करने और विभागीय कार्रवाई करने का आदेश दिया है। बता दें कि ज्योति मौर्या के पति आलोक मौर्या ने गंभीर आरोप लगाए थे। दोनों के बीच की कलह सुर्खियों में बना हुआ है।
एसडीएम ज्योति मौर्या की शादी आलोक मौर्या के साथ 10 साल पहले हुई थी। आलोक का आरोप है कि उसकी पत्नी का अवैध संबंध गाजियाबाद में होमगार्ड कमांडेंट के पद पर तैनात मनीष दुबे से था। आलोक मौर्या ने कहा था कि फरवरी में दोनों को सरकारी आवास पर पकड़ा था। सूत्रों के मुताबिक ये भी जानकारी मिली है कि डीजी होमगार्ड ने कमांडेंट मनीष दुबे को निलंबित करने के साथ मुकदमा दर्ज कर जांच करने की संस्तुति दी है। ऐसे में अब माना जा रहा है कि मनीष दुबे को जल्द ही निलंबित भी किया जा सकता है। मनीष दुबे के खिलाफ जांच करने वाले अधिकारी ने पूछताछ के लिए एसडीएम ज्योति मौर्या को भी बुलाया था, लेकिन उन्होंने जांच में शामिल होने से मना कर दिया था। शासन के स्तर पर इस मामले की बात करें तो बरेली में चीनी मिल में तैनात पीसीएस ज्योति मौर्या के खिलाफ जांच में मिले तथ्यों से शासन को अवगत कराया जाएगा।
आपको बताते चलें कि ये प्रकरण सामने आने के बाद मनीष दुबे का तबादला गाजियाबाद जिले से जनपद महोबा कर दिया गया था। वहीं ज्योति मौर्या ने नियुक्ति विभाग को अपने खिलाफ हो रहे दुष्प्रचार को लेकर हाल ही में एक प्रत्यावेदन भी सौंपा था, जिसमें पूरे प्रकरण की जांच करा दोषियों को दंडित करने की मांग की थी। मामले में एक नया पेंच उस वक्त आया था जब पति आलोक मौर्या के आरोपों के बाद एसडीएम ज्योति मौर्या ने दहेज उत्पीडऩ का आरोप लगा दिया। ज्योति मौर्या ने प्रयागराज के धूमनगंज पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई है। शादी के 10 साल बाद की गई इस शिकायत को लेकर भी सवाल उठे थे।

मनीष दुबे के खिलाफ 3 मामले
डीजी मनीष दुबे की दो अन्य महिलाओं ने भी शिकायत की थी। इन तीनों केस में जांच के बाद ही दुबे को सस्पेंड करने का आदेश दिया गया है। जांच रिपोर्ट शासन को भेजी गई है। जिसके बाद कार्रवाई तय होगी। जांच में मनीष के खिलाफ तीन मामले सामने आए हैं। पहला एसडीएम ज्योति मौर्या के साथ उनके अवैध संबंध को लेकर है। दूसरा मामला एक महिला होमगार्ड ने अकेले में मिलने के लिए बुलाने का आरोप लगाया था। यह भी कहा कि जब महिला होमगार्ड दुबे से मिलने नहीं गई तो उसकी ड्यूटी पर रोक लगा दी।