बिलासपुर। छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के जस्टिस पी सैम कोशी का तेलंगाना हाईकोर्ट ट्रांसफर कर दिया गया है। उन्होंने सुप्रीम कोर्ट में छत्तीसगढ़ के बाहर दूसरे राज्य में ट्रांसफर करने का प्रस्ताव रखा था। सुप्रीम कोर्ट ने उनके प्रस्ताव को मान लिया और उनका स्थानांतरण तेलंगाना कर दिया गया। अब वे तेलंगाना हाईकोर्ट के जस्टिस होंगे। जस्टिस कोशी के तबादले के बाद अब छग हाईकोर्ट में 14 जज ही रह जाएंगे।
मिली जानकारी के अनुसार जस्टिस कोशी के आवेदन पर सुप्रीम कोर्ट के कॉलेजियम ने 5 जुलाई 2023 को मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय स्थानांतरण का प्रस्ताव रखा। न्यायमूर्ति कोशी ने मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय के अलावा किसी अन्य उच्च न्यायालय में स्थानांतरण का अनुरोध किया था। इसके बाद कॉलेजियम ने मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय के बजाय तेलंगाना राज्य के उच्च न्यायालय में स्थानांतरित करने की सिफारिश की है। जस्टिस कोशी ने स्वेच्छा से अपना ट्रांसफर करने की मांग की थी।