रायपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शुक्रवार को छत्तीसगढ़ के दौरे पर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने रविशंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी में आयोजित शासकीय कार्यक्रम से प्रदेशवासियों को 7600 करोड़ की 10 परियोजनाओं की सौगात दी। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रायपुर-विशाखापत्तनम कॉरिडोर के छत्तीसगढ़ सेक्शन के 3 नेशनल हाई-वे प्रोजेक्ट्स की आधारशिला रखी। इस मौके पर जबलपुर-जगदलपुर राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं की भी आधारशिला भी रखी। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अंतागढ़-रायपुर के लिए नई मेमू ट्रेन हो हरी झंडी दिखाई। वहीं कार्यक्रम के दौरान आयुष्मान भारत परियोजना के तहत आयुष्मान कार्ड का भी वितरण भी किया।

इससे पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वायुसेना के विशेष विमान से रायपुर एयरपोर्ट पर सुबह 10 बजे पहुंचे। एयरपोर्ट पर पीएम प्रधानमंत्री का भव्य स्वागत किया गया। यहां से पीएम मोदी हेलीकाप्टर से सभा स्थल के लिए उड़ान भरी। रविशकंर शुक्ल यूनिवर्सिटी में शासकीय कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे। इस दौरान छ्त्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल व पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह ने उनका स्वागत किया। इस दौरान मंच केन्द्रीय मंत्री नितिन गड़करी, केन्द्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन, छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव भी मौजूद रहे। कार्यक्रम को सबसे पहले केन्द्रीय परिवहन मंत्री नितिन गड़करी ने संबोधित किया।
कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि भारत सरकार के सहयोग से छत्तीसगढ़ में विकास के अनेक कार्य होंगे। छत्तीसगढ़ के आदिवासी क्षेत्रों में विकास के नए द्वार खुलेंगे। पीएम मोदी ने कहा कि जहां इंफ्रास्ट्रक्चर कमजोर रहा है वहां विकास भी देर से पहुंचा है। इसलिए आज उन क्षेत्रों में इंफ्रास्ट्रक्चर बढ़ा रहा है जिससे कि विकास व रोजगार के लाखों नए अवसरों का निर्माण होगा। भारत में जो इंफ्रास्ट्रक्चर बढ़ रहा है उसका असर छत्तीसगढ़ में भी दिख रही है। इसी कड़ी में रायपुर-कोड़फोड व बिलासपुर-पथरापुर नेशनल हाइवे का लोकार्पण हुआ।

केन्द्र सरकार फोकस पिछड़े क्षेत्र
पीएम मोदी ने कहा कि छत्तीसगढ़ के लिए आज का दिन काफी महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार फोकस पिछड़े क्षेत्र है। आदिवासी गांवों में 9 साल पहले तक मोबाइल कनेक्टिविटी नहीं है। पीएम मोदी ने कहा कि छत्तीसगढ़ आज से दो नई कॉरीडोर से जुड़ने जा रहा है। रायपुर से धनवाद तथा रायपुर से विशाखापट्नम के बीच इकोनॉमिक कॉरिडोर का निर्माण किया जा रहा है। रायपुर विशाखापट्नम तक बनने वाले एक्सप्रेस वे को ऐसा बनाया जा रहा है कि जिससे कि वन्य जीवों को कोई परेशानी न हो। इसके अलावा एक सिक्सलेन का एक टनल भी इस कॉरीडोर में बनाया जा रहा है।
छत्तीसगढ़ में 1 करोड़ से ज्यादा जनधन खाते
छत्तीसगढ़ के 2800 करोड़ की राशि रॉयल्टी के रूप में मिले है। केन्द्र सरकार ने एक प्रयास का लाभ छत्तीसगढ़ के लोगों को मिल रहा है। छत्तीसगढ़ में 1 करोड़ से ज्यादा जनधन खाते खोले गए। इन खातों में 6 हजार करोड़ से ज्यादा जमा है। आज जनधन खातों की मदद से सरकार की योजनाओं का लाभ मिल रहा है। युवओं को रोजगार मिले इसके लिए भी भारत सरकार काम कर रही है। मुद्रा लोन के रूप में युवाओं को बिना गारंटी का लोन दिया। कोरोना काल में छोटे उद्योगों को लाभ देने कई योजनाएं चलाईं। केन्द्र सरकार ने रेहड़ी –पठरी व ठेला चलाने वालों के लिए पीएम स्वानिधि योजना बनाई। छत्तीसगढ़ में इसके 60 हजार से ज्यादा लाभार्थी हैं। पीएम नरेन्द्र मोदी ने कहा कि भारत सरकार की आयुष्मान भारत योजना से देश के साथ छत्तीसगढ़ के लोगों को भी पांच लाख रुपए के इलाज की गारंटी मिली है।
जितना मांगते हैं उससे ज्यादा ही देते हैं : सीएम भूपेश बघेल
इस मौके पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि यह हमारे लिए बहुत खुशी की बात है कि हमारे प्रधानमंत्री छत्तीसगढ़ के दौरे में आये हैं। प्रभु श्रीराम के ननिहाल और माता कौशल्या की भूमि में मैं उनका स्वागत करता हूं। प्रधानमंत्री जी से हम अनेक मंचों में मिलते हैं और नीति आयोग आदि की बैठकों में मिलते हैं। हम मांगे भी करते हैं लेकिन उन्हें और दोहराना नहीं चाहता। मैं गडकरी जी के साथ भी बैठता हूं जितना मांगते हैं उससे ज्यादा ही देते हैं। हम तो मांगते ही रहेंगे लेकिन और ज्यादा नहीं कहना चाहता हूं। फिर भी इतना कहना चाहता हूं कि हमारा राज्य नवोदित राज्य है इसलिए ज्यादा से ज्यादा मदद हमको मिलती रहे।