कांकेर। छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में बुधवार रात को करंट की चपेट में आने से मादा भालू व उसके बच्चे की मौत हो गई। गुरुवार की सुबह जब किसान खेत में पहुंचा तो मादा भालू व उसके बच्चे के शव को देखा। मामला नरहरपुर वन परिक्षेत्र का है। इसकी सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। शुरुआती जांच मे पता चला कि किसान ने खेत में बोर के लिए बिजली का तार बिछा रखा था। मादा भालू अपने बच्चे के साथ इसी तार की चपेट में आ गई।
नरहरपुर वन परिक्षेत्र अधिकारी धनलाल साहू ने बताया कि थानाबोडी गांव में प्रेम सिन्हा के खेत मे मादा भालू और उसके बच्चे का शव बरामद हुआ है। मादा भालू की उम्र करीब पांच साल और बच्चा चार महीना का होगा। प्रेम सिन्हा ने खेत में सिंचाईं के लिए बोर लगाकर विधुत कनेक्शन ले गया था, जिसकी चपेट में भालू आया है। फिलहाल वन विभाग की टीम जांच में जुट गई है।