भोपाल। मध्य प्रदेश के सीधी जिले में हुए पेशाब कांड के बाद गुरुवार को मुख्यमंत्री शिवराज चौहान ने पीड़ित आदिवासी दशमत रावत के पैर धोए। यही नहीं सीएम चौहान ने पीड़ित को शॉल ओढ़ाकर उसका सम्मान भी किया। इसका एक वीड़ियो अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर शेयर करते हुए उन्होंने लिखा कि “मन दु:खी है; दशमत जी आपकी पीड़ा बाँटने का यह प्रयास है, आपसे माफी भी माँगता हूँ, मेरे लिए जनता ही भगवान है!”
बता दें सीधी में भाजपा नेता प्रवेश शुक्ला का दशमत रावत के ऊपर पेशाब करते वीडियो वायरल हुआ था। वीडियो वायरल होने के बाद कांग्रेस ने सरकार पर हमला बोल दिया। इस मामले में भाजपा नेता प्रवेश शुक्ला को आदिवासी युवक पर पेशाब करने के मामले में मंगलवार रात करीब दो बजे गिरफ्तार कर लिया गया था। प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बुधवार को सीधी पेशाब कांड पर कहा कि कृत्य बहुत घृणित और निंदनीय बताया था। घटना का वीडियो सामने आने के बाद मुख्यमंत्री चौहान के निर्देश पर एनएसए तहत कार्रवाई गई। आरोपी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। यही नहीं प्रशासन ने उसका घर भी तोड़ दिया है
सीएम चौहान ने पीड़ित की बात
घटना के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पीड़ित का पैर धोने के साथ ही उनसे बात भी की। सीएम ने चौहान ने पीड़ित से बच्चों की पढ़ाई से लेकर बेटियों को लाडली लक्ष्मी व लाडली बहना योजना के बारे में पूछा। इस दौरान दशमत ने सीएम को बताया कि वह पल्लेदारी का काम करता है। मुख्यमंत्री ने पीड़ित से कहा कि मुझे बहुत दुख हुआ। मैं माफी चाहता हूं। मेरे लिए जनता ही भगवान समान है। सीएम ने दशमत को सुदामा कहते हुए कहा कि तुम अब मेरे दोस्ते हो।
