भिलाई। डबरा पर पुल पर बुधवार को सुबह ट्रक क्रमांक सीजी 07 एएम 1122 अचानक खराब हो गया जिससे उसे पुल पर ही खड़ा करना पड़ा। इसके कारण डबरा पर पुल से लेकर खुर्सीपार गेट तक लगभग 2 किलोमीटर लंबा जाम लग गया। आनन फानन में यातायात पुलिस ने मोर्चा संभाला और बड़ी मशक्कत के बाद ट्रक को किनारे किया इसके बाद धीरे-धीरे जाम क्लियर हुआ।

मेरी जानकारी के अनुसार आज सुबह लगभग 9:00 से 9:30 के बीच डबरा पर पुल परट्रक क्रमांक सीजी 07 एएम 1122 कुछ खराबी आ गईइ। ड्राइवर ने ट्रक को पुल पर ही खड़ी कर दिया। स्थिति ऐसी थी की ट्रक ना आगे जा पा रही थी ना पीछे हो पा रही थी इसके कारण वाहनों की लंबी कतार लग गई।

डबरा पारा पुल से लेकर खुर्सीपार गेट तक लंबा जाम लग गया। जैसे ही इसकी सूचना यातायात विभाग को लगी वह मौके पर पहुंचे और जेसीबी व क्रेन की मदद से ट्रक को किनारे किया गया। इसके बाद जाम धीरे-धीरे खत्म हुआ। इस दौरान लगभग 2 घंटे तक वाहनों की लंबी कतार लगी रही और सुबह का समय होने के कारण लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।





