कांकेर। करीब सप्ताह भर पहले 26 जून को कोयलीबेड़ा थाना क्षेत्र में जूंगड़ा निवासी सनकू राम गोटा की हत्या कर शव को फेंक दिया गया था। पुलिस अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच में जुटी हुई थी। इस बीच एक सप्ताह बाद नक्सलियों ने कोयलीबेड़ा-आलपरस मार्ग में बैनर पोस्टर लगाकर हत्या की जिम्मेदारी ली है। नक्सलियों ने मुखबिरी की शक में हत्या करने की बात बैनर में लिखी।
बता दें नक्सली जब भी किसी व्यक्ति को मुखबिरी के शक में हत्या करते है तो वहीं पर्चा छोड़ कर जाते हैं या दूसरे तीसरे दिन बैनर-पोस्टर लगाकर हत्या करने की जिम्मेदारी लेते है। सनकू राम गोटा की हत्या 26 जून को हुई थी लेकिन यहां किसी प्रकार का पर्चा नहीं मिला। पुलिस ने अज्ञात पर हत्या का मामला दर्ज किया और अपनी जांच जारी रखी। इस बीच एक सप्ताह बाद नक्सलियों ने इस हत्या की जिम्मेदारी ली है। नक्सलियों ने अपने बैनर में लिखा है कि पार्टी का समाचार पंडित गोटा कोयलीबेड़ा थाने में देता था। इसलिए लिए इसे मौत की सजा देना पड़ा। बैनर में रावघाट एरिया कमेटी भी लिखा हुआ था। फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है।