रायपुर। उधमपुर-दुर्ग एक्सप्रेस की एसी बोगी में शनिवार को जमकर हंगामा हुआ। दरअसल ट्रेन की एसी बोगी के वॉशरूम में यात्रा कर रही एक युवती फ्रेश होने के लिए भीतर गई। कुछ देर में ट्रेन का वेंडर भी वॉशरूम में घुस गया। फिर क्या था वेंडर की इस हरकत के बाद युवती ऐसी भड़की थी उसने पहले उसे दो थप्पड़ जड़ दिया और उसके बाद बोगी में दोनों के बीच जमकर विवाद हुआ। रायपुर रेलवे स्टेशन पहुंचने के बाद जीआरपी पुलिस ने दोनों को बैठाया और समझाइश के बाद दोनों को छोड़ दिया।
मिली जानकारी के अनुसार यह घटना उधमपुर-दुर्ग एक्सप्रेस में उस समय हुआ जब ट्रेन उसलापुर रेलवे स्टेशन क्रास कर रायपुर की पहुंचने वाली थी। बताया जा रहा है कि ट्रेन की एसी बोगी में एक युवती यात्रा कर रही थी। इसी दौरान वो ट्रेन में वॉशरूम में गई। इस बीच ट्रेन का एक वेंडर भी वॉशरूम का का दरवाजा खोलकर अंदर घुस गया। इस पर युवती भड़क गई और वेंडर को जमकर दो थप्पड़ मारे। इस मामले की जानकारी टीटीई को दी गई।

हंगामे बढ़ने के बाद युवती ने रेलवे के टोल फ्री नंबर पर वेंडर के खिलाफ छेड़खानी की शिकायत कर दी। रायपुर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन के पहुंचने पर जीआरपी ने दोनों को नीचे उतारा। इस दौरान वेंडर का कहना था कि युवती जब वॉशरूम में गई तो अंदर से दरवाजा बंद नहीं किया था। वेंडर ने बताया कि उसे भी वॉशरूम जाना था तो उसने दरवाजा खोला और अंदर चला गया। वेंडर ने बताया कि उसे जरा भी अंदाजा नहीं था कि वॉशरूम में युवती है। वेंडर के बयान के बाद युवती ने भी माना कि जल्दबाजी में उसने दरवाजा लॉक नहीं किया था। इसके बाद जीआरपी ने दोनों को समझाइश देकर छोड़ दिया।
