हरारे (एजेंसी)। एक समय क्रिकेट पर राज करने वाली वेस्टइंडीज की टीम इस बार क्वालीफाई भी नहीं कर पाई। 1975 और 1979 में शुरुआती दो विश्व कप जीतने वाली टीम वेस्टइंडीज की टीम का शर्मनाक प्रदर्शन जारी है। विश्व कप के क्वालिफाइंग टूर्नामेंट में स्कॉटलैंड के खिलाफ मिली हार के बाद वह दौड़ से बाहर हो गई है। वेस्टइंडीज को सुपर सिक्स के मुकाबले में शनिवार को स्कॉटलैंड ने सात विकेट से हरा दिया।
हरारे के हरारे स्पोर्ट्स क्लब में स्कॉटलैंड की टीम ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। उसने शानदार प्रदर्शन करते हुए वेस्टइंडीज को 43.1 ओवर में 181 रन पर समेट दिया। जवाब में स्कॉटलैंड ने 43.3 में तीन विकेट के नुकसान पर 185 रन बनाकर मैच को अपने नाम कर लिया। इस जीत के बाद सुपर सिक्स में स्कॉटलैंड के तीन मैचों में चार अंक हो गए हैं। वह तीसरे स्थान पर पहुंच गया है। वहीं, वेस्टइंडीज तीन मैचों में तीन हार के बाद पांचवें पायदान पर है।

क्लाइव लॉयड, विवियन रिचर्ड्स, माइकल होल्डिंग, मैल्कम मार्शल, कर्टने वॉल्श, ब्रायन लारा, शिवनारायण चंद्रपॉल और क्रिस गेल जैसे दिग्गज जिस वेस्टइंडीज टीम से खेले, उसका यह हश्र देखकर फैंस भी हैरान हैं। वेस्टइंडीज वनडे फॉर्मेट में पहली बार स्कॉटलैंड से हारा है। नौसिखिए टीमों से हारने का सिलसिला क्वालीफाइंग राउंड शुरू होने से ही जारी रहा। वेस्टइंडीज की टीम सुपर सिक्स में बड़ी मुश्किल से पहुंची थी।
