भिलाई। थाना भिलाई नगर क्षेत्र में एक युवक का अपहरण के बाद मारपीट का मामला सामने आया है। इस मामले में युवक की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी अपहरणकर्ता को चंद घंटों में गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ भिलाई नगर पुलिस द्वारा धारा 294,506,323,365 के तहत कार्रवाई की है।
मिली जानकारी के अनुसार सेक्टर-7 निवासी गंगदेव प्रसाद भिलाई नगर थाने में लिखित शिकायत देते हुए बताया कि बेनी प्रसाद देशमुख नाम के व्यक्ति ने उसको सेक्टर 7 ओवरब्रिज के आगे इडली दुकान के पास से जबरन कार में बिठाया और सुनसान जगह पर लेजाकर उससे मारपीट की। आरोपी ने प्रार्थी से पैसों की भी मांग की और पुलिस के पास जाने पर जान से मारने की भी धमकी दी। इस मामले में शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी की पता तलाश की। अपराध दर्ज होने के कुछ ही देर में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के कब्जे से घटना मे प्रयुक्त वाहन कार क्र. HR 26 CV 6484 एवं टेलीफोन वायर, सब्जी काटने का चाकू, सेलो टेप जब्त किया गया।
