कोरबा। 12 दिन पहले कोरबा व्यस्ततम बाजार टीपी नगर के कमर्शियल कॉम्पलेक्स में लगी आग के मामले में जांच पूरी हो गई। प्रशासनिक जांच में इस पूरे अग्निकांड का जिम्मेदार कॉम्पलेक्स में स्थित साहेब कलेक्शन को माना गया है। पुलिस ने साहेब कलेक्शन के संचालक भूपेन्द्र सिंह गांधी पर धारा 304, 34 के तहत केस दर्ज किया है।
बता दें 19 जून को सीएसईबी चौकी क्षेत्र अंतर्गत टीपीनगर कर्मिशियल कॉम्प्लेक्स में आग लग गई थी। इस अग्निकांड में 3 लोगों की मौत हो गई थी। आग की भयावहता इतनी ज्यादा थी कि लोगों ने प्रथम तल से कूदकर अपनी जान बचाई। इस आग को बुझाने में फायर ब्रिगेड को कई बार ट्रेवल करना पड़ा था। हादसे के बाद मामले में कलेक्टर ने प्रशासनिक जांच टीम बनाई। टीम ने जांच पूरी कर रिपोर्ट सौंप दी है। रिपोर्ट के आधार पर कॉम्पलेक्स की दुकान साहेब कलेक्शन के संचालक को दोषी माना गया।

प्रशासन की जांच रिपोर्ट में छह बिंदुओं पर संचालक को दोषी माना गया है। प्रशासन की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने संचालक पर दो दिन पहले कोरबा एसडीएम, अपर आयुक्त निगम समेत अन्य अधिकारियों की टीम मौके पर जांच करने गई थी। इस जांच के बाद टीम ने अपनी रिपोर्ट तैयार की। रिपोर्ट का निष्कर्ष सामने आया है कि आग लगने से लेकर उसके फैलने और दुकानों के भीतर दम घुटने का इकलौता जिम्मेदार साहेब कलेक्शन का संचालक भूपेन्द्र सिंह गांधी ही है। प्रशासन की रिपोर्ट के आधार पर सीएसईबी पुलिस ने संचालक पर केस दर्ज कर लिया है।

सबसे पहले आग साहेब कलेक्शन की दुकान के नीचे पैनल पर लगी। दुकान के कर्मी आग का वीडियो बना रहे थे। इतनी बड़ी दुकान में आग बुझाने के लिए सिलेंडर नहीं थे। आग को बुझाने का प्रयास नहीं किया गया। जिस जगह पर आग लगी वहां से लेकर ऊपरी तल तक अवैध होर्डिंग्स और प्लाई लगाए गए थे। इस वजह से आग फैलकर ऊपरी तक भीषण हो गई थी। कॉम्प्लेक्स के नीचे बरामदे में साहेब कलेक्शन द्वारा अतिक्रमण कर उस जगह को संकरी कर दी गई थी।