सांसद सुनील सोनी ने राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान में पढऩे वाले युवाओं से किया संवाद
रायपुर (पीआईबी)। केंद्र सरकार को 9 साल पुरे होने के उपलक्ष्य में नया भारत उत्सव के अंतर्गत युवा संवाद कार्यक्रम में आज रायपुर के सांसद सुनील सोनी ने राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान में (एनआईटी) पढऩे वाले छात्र युवाओं से संवाद किया। इस कार्यक्रम के लिए मुख्य अतिथि के तौर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के छत्तीसगढ़ प्रमुख डॉ. पुर्णेंदु सक्सेना, शिक्षा विद डॉ. जवाहर सेट्टी और एनआईटी संस्था के प्रभारी निदेशक डॉ. आर. के. त्रिपाठी मौजूद थे। इस युवा संवाद कार्यक्रममें राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्था में पढऩे वाले युवाओं ने सांसद सोनी से केंद्र सरकार की अलग अलग योजनाएँ, कार्यक्रम, नितियां और उपलब्धियों के बारे में कई सवाल किये। जिसके जबाब उन्होंने दिये ।

देश के विदेश नीति के बारे में छात्रों द्वारा पुछे गये सवाल पर जवाब देते हुए सांसद सोनी ने भारत की प्रतिष्ठा विदेशों में बढ़ गयी है, और अमेरिका जैसे महासत्ता भी भारत का महत्व जान गयी है। पिछले नौ साल में केंद्र सरकार ने स्वच्छ भारत मिशन, प्रधानमंत्री आवास योजना, जल जीवन मिशन- हर घर नल जैसी योजनाओं के माध्यम से देश के ग्रामीण क्षेत्र में आमुलाग्र परिवर्तन किया है। अबतक 9 करोड़ परिवारों के घरों में नल द्वारा पीने का पानी मुहैया किया जा रहा है और अगले 2024 के अंत तक देश के सभी घरों में नल द्वारा पानी देने का लक्ष्य है। उन्होंने बताया की, बिमार होने पर पाच लाख रुपयों तक मुफ्त इलाज करने का प्रावधानवाली आयुष्मान भारत जैसे स्वास्थ्य योजना ने आम आदमी के जीवन में सुखभरे दिन लाये है। उज्ज्वला योजना के कारण पैसे वालों के घर में दिखने वाला रसोई चुल्हा और गैस अब घर- घर पहुंच गया है ।

कोविड जैसी महामारी के संदर्भ में किये गये सवाल का जवाब देते हुए सांसद सोनी ने देश की आबादी अब 140 करोड हो चुकी है, और देश अब विश्व का सबसे बडा आबादी वाला देश बन गया है। इस महाकाय देश में कोविड महामारी के दौरान केंद्र सरकार ने किये हुए कार्य की उन्होंने सराहना की। सरकार ने समुचे देश में 232 करोड़ कोरोना टीका देकर सबकी जान बचायी है और इतना ही अन्य 140 देशों को भी निर्यात करके वहाँ के लोगों की जान बचायी है।


अन्य एक सवाल जबाब देते हुए सांसद सोनी ने देश भ्रष्टाचार मुक्ती के ओर अग्रसर होने का दावा किया। उन्होंने कहा की सभी आर्थिक व्यवहारों में अब बहुत पारदर्शकता आ गयी है। देश में छोटे-बड़े सभी व्यावसायिक अभी आर्थिक लेन देन डिजीटल इंडिया के माध्यम से कर रहे है। केंद्र सरकार द्वारा दिये जाने वाला सभी तरह का पैसा लाभार्थीयों के खाते में सिधा जमा किया जा रहा है। इसमें अब कोई बिचौलिया नही रहा है। जनधन योजना के अंतर्गत 47 करोड़ नये खाते खुलवाये गये, इससे जिन लोगों ने कभी बैंक देखी नही थी, अब वह सभी लेन- देन के लिए बैंक आ जा रहे है। प्रधानमंत्री स्वनिधी, मुद्रा बैंक जैसी योजना ने देश में स्वयं रोजगार को बढावा दिसा है, दुसरी तरफ भ्रष्ट लोगों के उपर कारवाई भी हो रही है। सक्त वसुली संचालनालय-ईडी और सीबीआई इन लोगों पर कारवाई कर रही है। बेईमान लोगों में भय पैदा हुआ है, इससे स्पष्ट है की, ईमानदार भारत का निर्माण हो रहा है और सरकार अच्छी चल रही हैं।

सभी युवाओं को उन्होंने जीवन में ईमानदार और सरकार को कर देने की प्रवृत्ती को बढ़ावा देने का आह्वान किया। इससे 2047 के शताब्दी तक अर्थ संपन्न भारत का निर्माण हो जायेगा और देश खुशहाली और आनंद से गौरवान्वित हो जायेगा। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के राज्य प्रमुख डॉ पुर्णेंदू सक्सेना ने इस मौके पर बोलते समय मानवीय जीवन में आये महत्वपूर्ण परिवर्तन और उसके परिणामों पर भाषण दिया। इस नया भारत उत्सव के अंतर्गत लिये गये अलग- अलग प्रतियोगिता के विजेताओं को सांसद सोनी और डॉ सक्सेना के हाथों पुरस्कारों का वितरण भी किया गया।




