रायपुर। पुलिस ने राजधानी रायपुर के दो स्पा सेंटर में छापा मारकर देह व्यापार का भंडाफोड़ किया है थाना सिविल लाइन के तहत शंकर नगर स्थित ब्लू मून एवं द माइंड वेलनेस स्पॉ सेंटरों में स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार चल रहा था। शिकायत के बाद पुलिस ने यहां दबिश दी। पुलिस ने 6 आरोपी और 1 थर्ड जेंडर सहित कुल 7 लोगों के खिलाफ पीटा एक्ट की कार्रवाई की है। वहीं देह व्यापार संलिप्त कुल 13 युवतियों व महिलाओं को भी पकड़ा गया है।
स्पा सेंटर से गिरफ्तार आरापियों में रायपुर निवासी आकाश साहू, विवेक साहू, अशोक बारत, आशियाना यादव (थर्ड जेंडर) व राकेश महानंद शामिल हैं। वहीं ब्लू मून स्पॉ सेंटर संचालक कुनाल राठी व द माइंड स्पॉ सेंटर के संचालक पिंटू जायसवाल फरार हैं। पुलिस की टीम ने ब्लू मून स्पॉ सेंटर मकान मालिक अशोक बारत एवं मैनेजर आकाश साहू और सहायक मैनेजर विवेक साहू को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से घटना से संबंधित 3 नग मोबाइल फोन जब्त किया गया है। इसी प्रकार शंकर नगर स्थित द माइंड वेलनेस स्पॉ सेंटर में रेड कार्यवाही कर स्पॉ की मैनेजर आशियाना यादव (थर्ड जेंडर) एवं सहायक मैनेजर राकेश महानंद को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से घटना से संबंधित 2 मोबाइल फोन जब्त किया गया है। आरोपियों के विरूद्ध थाना सिविल लाइन में अपराध क्रमांक 310/23 एवं 311/23 धारा 370, 374 भादवि. एवं 4, 5, 7 पीटा एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया है।
फोटो भेजकर करते थे डीलिंग
गिरफ्तार आरोपियों से जब्त मोबाइल फोन की जांच करने पर पता चला कि वे अपने मोबाइल से ग्राहकों के मोबाइल फोन में अलग-अलग महिलाओं की फोटो भेजकर देह व्यापार को अंजाम दे रहे थे। इसके साथ ही मोबाइल फोन में अन्य कई ऐसे ग्रुप भी पाये गए हैं, जिनमें पूरे देश में आरोपियों की ओर से देह व्यापार कराने के संबंध में चैट मिले हैं। छापामारी के दौरान दोनों स्पॉ सेंटर से आपत्तिजनक सामग्री भी मिली है।
