भिलाई। दुर्ग पुलिस ने ऑनलाइन सट्टा चलाने वालों पर बड़ी कार्रवाई की है। जामुल थाना क्षेत्र में लोटस 365 बुक 46 नाम के ब्रांच में 2 पैनल का संचालन किया जा रहा था। पुलिस ने यहां दबिश देकर पांच सटोरियों को गिरफ्तार किया है। मौके से विभिन्न बैंक खातों के एटीएम कार्ड, चेकबुक, एक लैपटॉप,13 मोबाइल व अन्य दस्तावेज बरामद किया गया। शनिवार को दुर्ग एसपी शलभ कुमार सिन्हा ने इस पूरे मामले का खुलासा किया।
बता दें दुर्ग भिलाई में बड़े पैमाने पर ऑनलाइन सट्टा का कारोबार चल रहा है। पुलिस द्वारा लगातार ऐसे सटोरियों पर नजर रखी जा रही है। इसी कड़ी में एण्टी क्राइम एण्ड सायबर यूनिट व जामुल थाने की टीम को जामुल में कुछ व्यक्तियों द्वारा ऑन लाइन सट्टा के संचालन की सूचना मिली। सूचना के पुलिस की टीम ने फौजी नगर 32 एकड़ पर एक किराये के मकान में दबिश देकर ऑन-लाईन सट्टा लोटस 365-46 ब्रांच के 02 पैनल 1. LOTUS365.IN 2.LOTUS365. WIN का संचालन कर रहे 5 सटोरियों को पकड़ा।
पकड़े गए सटोरियों में अमित कुमार राजभर निवासी आदर्श नगर कैंप-1, विशाल कुमार राय निवासी कैंप-1 संग्राम चौक, गुड्डू राणा निवासी नंदनी रोड सुभाष नगर, दीपक साव निवासी सुभाष नगर व सुनील सिंह निवासी ईडब्ल्यूएस 378 हाउसिंग बोर्ड शामिल हैं। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 1 लेपटॉप, 13 मोबाईल, एटीएम कार्ड, चेकबुक एवं दस्तावेज जब्त किया है। उक्त सभी सामान ऑनलाइन सट्टे के कारोबार में उपयोग में लाया जा रहा था।

हिरासत में लिये गये व्यक्तियों पर वैधानिक कार्रवाई थाना जामुल से की जा रही है। इस कार्रवाई में एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट से एएसआई शमित मिश्रा, प्रधान आरक्षक सत्येन्द्र मड़रिया, आरक्षक प्रदीप सिंह ठाकुर, जगजीत सिंह, नितिन सिंह, तिलेश्वर रादीर, विकान्त कुमार, धीरेन्द्र यादव, गुणित कुमार, फारूक खान, चित्रसेन साहू एवं थाना जामुल से एएसआई इमानवेल खलखो, आरक्षक अरविंद यादव की सराहनीय भूमिका रही।