दुर्ग। घर के बाहर कार खड़ी कर रहे हैं तो सचे हो जाएं क्योंकि शहर में ऐसे बदमाश घूम रहे हैं तो खड़ी कार में आग लगाकर भाग जाते हैं। ऐसी ही घटना बीती रात दुर्ग के पद्मनाभपुर में घटी है। यहां दो बदमाशों ने घर के बाहर खड़ी कार में आग लगा दी और भाग गए। घटना मधुबन नगर बोरसी की है। पूरी घटना सीसी टीवी फुटेज में कैद हो गई है। वहीं फुटेज के आधार पर पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही है।
पद्मनाभपुर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मधुबन नगर बोरसी के सड़क नंबर 4 में देर रात 3 बजे की यह घटना बताई जा रही है। सीसी टीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि दो बदमाश कार में पहले पेट्रोल डाल रहे हैं और एक बदमाश उसमें आग लगाता है। जैसे ही आग भड़कती है दोनों बदमाश मौके से भाग जाते हैं। इधर कार जलने की जानकारी जैसे की घर वालों को लगी उन्होंने तुरंत पुलिस व फारय ब्रिगेड को सूचना दी। फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। इधर इस घटना के बाद कॉलोनी में दहशत है। घटना के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। सीसी टीवी कैमरे की फुटेज के आधार पर पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही है।




