बलरामपुर। छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में हाथियों ने वृद्ध को पटक-पटककर मार दिया। गुरुवार को बकरी चराने निकला वृद्ध रात तक वापस नहीं लौटा तो घर वालों ने उसकी तलाश शुरू की। सूचना मिलने पर वन विभाग व स्थानीय विधायक बृहस्पत सिंह ने भी तलाश करवाई । शुक्रवार सुबह वृद्ध की लाश जंगल में पाई गई। मामला रामानुजगंज वन परिक्षेत्र का है।
मिली जानकारी के अनुसार महावीरगंज निवासी परमेश्वर यादव (62) बकरियां चराने के लिए कनकपुर-रामपुर के जंगल में करीब तीन किलोमीटर अंदर गया था। शाम तक बकरियां तो वापस लौट गई लेकिन परमश्वर नहीं लौटा। लेकिन वह नहीं लौटा। इसके बाद उसके दोनों बेटे अपने पिता को खोजते हुए जंगल पहुंचे, उन्होंने पिता का शव देखा लेकिन हाथियों के डर से शव को नहीं ले जा पाए। शुक्रवार सुबह वन विभाग के साथ पहुंचकर शव को लाया गया। पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंपा गया।
बताया जा रहा है कि परमेश्वर जब बकरियों को चराने गया तो हाथियों ने उसे घेर लिया और पटक-पटककर उसकी जान लेली। इधर वन विभाग ने परिवार के सदस्यों को प्रारंभिक सहायता राशि 25 हजार रुपए प्रदान किया है। परिवार वालों ने बताया कि, परमेश्वर यादव एक पैर से विकलांग थे। आशंका है कि, संभवतः इसी कारण वे हाथियों को देखकर भाग नहीं सके। वन विभाग ने गांव के लोगों को जंगल की तरफ न जाने एवं अपने घर या रिहायशी इलाके में रहने की समझाइश दी है।





