सारंगढ़-बिलाईगढ़। छत्तीसगढ़ के सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले में एक व्यापारी के घर से पुलिस को कराड़ों रुपए मिले। दरअसल व्यापारी के घर पर बुधवार तड़के करीब 20 लाख रुपए की चोरी हो गई जिसकी शिकायत मिलने पर पुलिस उसके घर पर जांच करने पहुंची थी। इस दौरान घर में एक पलंग के नीचे रुपए के बंडल मिले। इतने रुपए देख पुलिस भी हैरान रह गई। आनन फानन में मशीन मंगाकर नोट गिनाए गए तो यह 2 करोड़ 76 हजार 400 रुपए थे। अब पुलिस इसकी भी जांच कर रही है।
मिली जानकारी के अनुसार मामला जिले के भटगांव थाना क्षेत्र का है। मंगलवार-बुधवार दरमियानी रात भटगांव के यहां के वार्ड 11 में रहने वाले शोभित नामदेव के घर चोरी हो गई। बताया जा रहा है कि रात में खाना खाने के बाद परिवार के सभी लोग सोने चले गए। बुधवार तड़के 4 से 5 बजे के बीच चोरी की बात कही जा रही है। घर में रखी अलमारी से चोर ने 15 लाख कैश व 5 लाख के गहने चुरा लिए। चोरी की यह घटना सीसी टीवी में भी कैद हो गई। इसकी सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम घर पर जांच करने पहुंची।
पलंग के नीचे नोटों के बंडल देख हैरान रह गई पुलिस
भटगांव पुलिस जब व्यापारी के घर पहुंची और जांच शुरू की तो पलंग के नीचे नोटों के बंडल देख हैरान रह गई। शुरूआती पूछताछ में व्यापारी ने नोटों को लेकर स्पष्ट जानकारी नहीं दी। पुलिस ने मशीन मंगवाई और नोटों की गिनती शुरू करवाई। घंटों मशक्कत के बाद गिनती पूरी हुई। पलंग के नीचे व्यापारी ने 2 करोड़ 76 हजार 400 रुपए कैश छिपा रखा था। पुलिस ने चोरी की घटना के साथ ही करोड़ों के नोट मिलने की भी जांच कर रही है। बताया जा रहा है कि पुलिस ने इसकी सूचना आयकर विभाग को देने की तैयारी में है।
