भिलाई। नेशनल हाइवे पर बन रहे फ्लाईओवर का निर्माण अब अंतिम चरणों में है। सुपेला के बाद पावर हाउस चौक का फ्लाईओवर भी लगभग पूरा हो चुका है और जल्द इसे शुरू करने का भी प्लान है। कुम्हारी फ्लाईओवर तो पहले से ही बनकर तैयार है। केवल डबरापारा चौक पर बन रहे फ्लाईओवर के काम में भी देरी हो रही है। सर्विस रोड निर्माण के कारण इसमें देरी होने की बात कही जा रही थी। वहीं अब इसे लेकर एक अच्छी खबर आई है। डबरापारा चौक पर बन रहे सर्विस रोड का काम पूरा हो चुका है।
यातायात डीएसपी सतीश ठाकुर ने सोमवार को उक्त स्थल का निरीक्षण कर रायपुर की ओर जाने वाले सर्विस रोड को शुरू करा दिया है। सोमवार को वाहनों की आवाजाही शुरू होने के साथ ही अब फ्लाईओवर के बाकी हिस्से के काम में तेजी आएगी। 30 जून तक रायपुर से दुर्ग की ओर डबरा पारा में बने सर्विस रोड को भी शुरू कर दिया जाएगा जिससे फ्लाईओवर वाले हिस्से का काम तेजी से हो सकेगा। यातायात डीएसपी सतीश ठाकुर ने बिजली नगर भिलाई 3 से आने वाले वाहन चालकों से विपरीत दिशा से वाहन चलाने से बचने की अपील की है।




