जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के बस्तर जोन में रविवार को बड़ा रेल हादसा हो गया। किरंदुल-विशाखापट्नम के एकलौते माग पर मालगाड़ी के 6 डिब्बे बेपटरी हो गए। हादसे के बाद केके मार्ग पुरी तरह से बाधित हो गया है। इसके कारण विशाखापट्नम-किरंदुल के बीच चलने वाली पैसेंजर ट्रेन व नाइट एक्सप्रेस को रद्द करना पड़ा है। वहीं ट्रैक को ठीक करने रेलवे की टेक्निकल टीम लग गई है। हादसे की सूचना के बाद डीआरएम भी मौके पर पहुंचे। फिलहाल हादसे कारण सामने नहीं आया है।
मिली जानकारी के अनुसार रविवार को दंतेवाड़ा जिले के किरंदुल से आयरन ओर लेकर मालगाड़ी विशाखापट्टनम के लिए रवाना हुई। देर शाम बोड्डावरा यार्ड के पास मालगाड़ी के 6 डिब्बरे पटरी से उतर गए। डिरेल होने के बाद लोको पायलट ने इसकी जानकारी उच्च अधिकारियों को दी। घटना के बाद 19 जून को विशाखापट्टनम से किरंदुल के लिए निकलने वाली विशाखापट्टनम-किरंदुल नाइट एक्सप्रेस ट्रेन को रद्द कर दिया गया। वहीं रात भर ट्रैक को क्लीयर करने का काम चलता रहा। सोमवार सुबह भी यहां पर काम जारी है।