कांकेर। छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले दिल दहलादेने वाला मामला सामने आया है। यहां के कोरर थाना क्षेत्र में एक युवक ने अपने पिता की पीट-पीटकर हत्या कर दी और हार्टअटैक से मौत होने की बात गांव में फैला दी। इतना नहीं युवक ने अपने पिता की लाश को दफन भी कर दिया। मृतक की बेटी को हार्टअटैक वाली बात नहीं जमी और उसने थाने में शिकायत दर्ज कराई। इसके बाद प्रशासनि की अनुमति के बाद शनिवार को कब्र खोदकर शव को बाहर निकाला गया और पीएम के लिए भेजा गया। इधर पुलिस ने आरोपी बेटे को भी गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार घटना 7 जून की है। यहां रहने वाले बजरूराम पटेल (65) की अचानक मौत हो गई। उसके बेटे सुनील पटेल ने हार्टअटैक से मौत बताकर आनन-फानन में शव को दफना दिया। हार्टअटैक व भाई की बात का मृतक की बेटी जानकी को भरोसा नहीं हुआ। जानकी ने इसकी शिकायत कोरर थाने में दर्ज कराई। जानकी ने अपनी शिकायत में बताया कि उसके भाई की पिता से अक्सर विवाद होता था। उसने आशंका जताई के उसके भाई ने उसके पिता की हत्या की है।
शिकायत के बाद पुलिस ने एसडीएम कोर्ट से अनुमति लेकर शव को कब्र से बाहर निकलवाया। शनिवार को एसडीएम व अन्य अपुसरों की मौजूदगी में शव बाहर निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। पुलिस ने आरोपी सुनील पटले के खिलाफ धारा 302 के तहत अपराध दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है। पुलिस का कहना है कि पीएम रिपोर्ट आने के बाद मौत कारण पता चलेगा।
