भिलाई। रामायण को आधार बनाकर निर्देशक ओम माथूर द्वारा प्रभाष व कीर्ति सेनन की फिल्म आदिपुरुष की आलोचना का दौर जारी है। फिल्म के रीलीज होने के बाद इस फिल्म में दिखाए गए दृष्य से लेकर डॉयलॉग की निंदा की जा रही है। यही नहीं आदिपुरुष को छत्तीसगढ़ में बैन किए जाने की बातें भी सामने आ रही हैं। इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का बयान आया है। उन्होंने फिल्म को लेकर कहा कि इस फिल्म में भाषा से लेकर कैरेक्टराइजेशन तक सभ कुछ अमर्यादित है।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि भगवान राम हमारे आराध्य हैं और राम की एक पवित्र छवि है। हमने रामानंद सागर की रामायण में राम रूप देखा था। आदिपुरुष में राम को हिंसक व हनुमान को एंग्री बर्ड के रूप में दिखाया गया। इस दौरान उन्होंने हिन्दुवादी दलों पर भी प्रहार किया। उन्होंने कहा धर्म के नाम सड़कों पर निकलने वाले अब कहां है। रामायण के नाम ऐसी फिल्म बनाने वाले का विरोध क्यों नहीं किया जा रहा है।




