बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में महिला की रेप के बाद हत्या का मामला सामने आया है। महिला की अर्धनग्न शव खेत में मिली। शव नीला पड़ चुका था और दो से तीन दिन पुराना बताया जा रहा है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को मरच्यूरी में रखवा दिया है। शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है। मामला करही बाजार थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को ग्राम करही बाजार इलाके में सड़क से लगे खेत में महिला की अर्धनग्न लाश मिलने की सूचना पुलिस को मिली। राह चलते लोगों की नजर शव पर पड़ी तो पुलिस को सूचना दी थी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की। शव बुरी तरह डैमेज हो चुका था। शुरुआती जांच में आशंका जताई जा रही है कि महिला की रेप के बाद हत्या की गई है। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू की है। महिला की उम्र 45 से 50 साल के बीच होने का अनुमान है। महिला की मौत कैसे हुई, इसका पता पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद चल सकेगा। पीएम रिपोर्ट आने के बाद आगे की जांच की जाएगी।