भिलाई। भिलाई में शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी एम जे ग्रुप द्वारा आईआईटी के पास स्थित एम जे स्कूल में जरूरतमंद विद्यार्थियों को नए सत्र में प्रवेश के समय अनेक रियायतें दी जा रही हैं। जिसका अच्छा प्रतिसाद मिल रहा है। यहां गुणवत्तापूर्ण शिक्षण द्वारा विद्यार्थियों का समग्र विकास किया जा रहा है।
ग्रीष्म अवकाश के पश्चात 13 जून यानि आज से स्कूल रिओपन हो रहा है अर्थात मुफ्त स्कूल बैग, यूनिफॉर्म और टेक्स्टबुक प्राप्त करने का अंतिम अवसर है। नि:संदेह उच्चस्तरीय शिक्षा इतने कम कीमत में प्रदान किया जाना एक मिसाल है। इसके लिए स्कूल मैनेजमेंट निश्चय ही सराहना के पात्र हैं।