दुर्ग। मोहन नगर पुलिस ने तीन माह से फरार रेप के आरोपी को पकड़ने में सफलता पाई है। आरोपी अपने ही दोस्त की बहन को ब्लैकमेल कर दुष्कर्म करता रहा। करीब दो साल तक आरोपी की ज्यादती बर्दाश्त करने के बाद उसने 16 मार्च 2023 को थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। जैसे ही आरोपी को एफआईआर की जानकारी हुई तो मोबाइल बंद कर भाग गया था। तीन माह की फरारी के बाद आखिरकार आरोपी पकड़ाया। पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है।
मोहन नगर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 16 मार्च 2023 को पीड़िम महिला ने थाना मोहन नगर में आकर लिखित शिकायत देते हुए बताया कि तकियापारा निवासी सैय्यद असहर अली द्वारा अगस्त 2020 से मई 2022 तक उससे दुष्कर्म किया। पहली बार उसे घर में अकेले पाकर जबरदस्ती बलात्कार किया। घटना के बारे में किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद विवाहित महिला से रेप की जानकारी ससुराल में देने की धमकी देकर दो सालों से लगातार शारीरिक शोषण कर रहा था।
महिला की थाना मोहन नगर में लिखित शिकायत की भनक लगते ही आरोपी सैय्यद असहर अली ने अपना मोबाइल बंद कर फरार हो गया। इसके बाद आरोपी की धरपकड़ के लिए दुर्ग सिविल टीम एवं थाना मोहन नगर की एक संयुक्त टीम गठित किया गया था। टीम द्वारा लगातार फरार आरोपी सैय्यद असहर अली की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों में दबिश दे रही थी। इस दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी दूसरे राज्य में भागने पैसे इकट्ठा करने की दीपक नगर में घूम रहा है। पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी को गिरफ्तार किया। उक्त कार्रवाई में थाना मोहन नगर के निरीक्षक विपिन रंगारी, उप निरीक्षक उमा ठाकुर सिविल टीम से जावेद खान, किशोर सोनी, नासीर बक्स, गौर सिंह, थॉमसन पीटर, कमलेश यादव, भरथरी निषाद, अजय यदु की उल्लेखनीय भूमिका रही ।
