बलरामपुर। छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में 16 साल की नाबालिग से गैंगरेप का मामला सामने आया है। शादी समारोह में पहुंची नाबालिग को तीन युवकों ने पहले आइसक्रीम खिलाने का झांसा दिया और उसे साथ ले गए। सुनसान जगह पर तीनों से उससे दुष्कर्म किया और भाग गए। नाबालिग किसी तरह अपने घर पहुंची और अपने परिजनों को घटना की जानकारी दी। इसके बाद मामले की शिकायत पुलिस तक पहुंची। शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस ले इस मामले में तीनों बदमाशों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
यह पूरा मामला जिले के कुसमी थाना क्षेत्र का है। मिली जानकारी के अनुसार घटना 7 जून की है। गांव में शादी हो रही थी और इस शादी में शामिल होने नाबलिग भी पहुंची थी। शादी में विनोद एक्का, संदीप तिर्की और चंद्रप्रकाश मिंज नाम के युवक भी पहुंचे थे। संदीप की नाबालिग से पुरानी पहचान थी तो उसने उसे आइसक्रीम का ऑफर दिया। इसके बाद वह अपने दोनों साथियों के साथ नाबलिग को आइसक्रीम खिलाने ले गया।
शादी समारोह से तीनों नाबालिग कदमटोली ले गए और यहां पर तीनों से शराब पी। यह देख नाबालिग ने घर जाने की जिद की। इसके बाद तीनों नाबालिग को सुनसान जगह ले गए और विरोध करने पर उससे मारपीट भी की। रात करीब 9 बजे तीनों नाबालिग से दुष्कर्म करते रहे। इसके बाद उसे वहीं छोड़कर भाग गए। इसके बाद नाबालिग घर पहुंची और सारी बात बताई। परिजनों ने दूसरे दिन थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस जब आरोपियों को पकड़ने पहुची तो सभी फरार हो गए था। इसके बाद लगातार आरोपियों को ट्रेस करती रही। दो आरोपियों को झारखंड सीमा से लगे ग्राम जैरागी के पास जंगल से पकड़ा और एक आरोपी को अंबिकापुर से गिरफ्तार किया गया।





