जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले में खाद्यान्न विभाग में काम करने वाली एक युवती नल जल योजना के नाम पर ठगी का शिकार हो गई। योजना तहत मजदूरों के रहने व खाने के इंतजाम करने और उसके खाते में रुपए भेजने की बात कहकर एक लिंक भेजा। युवती ने जैसे ही लिंक को क्लिक किया उसके खाते से 1.81 लाख रुपए पार हो गए। जैसे ही युवती पैसे कटने की जानकारी हुई वह थाने पहुंची और शिकायत दर्ज कराई। यह मामला दरभा थाना क्षेत्र का है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पखनार पाइकापारा में रहने वाली चुगती ठाकुर खाद्यान्न विभाग में काम करती है और गांव में ही पदस्थ है। 26 मई को युवती को कॉल आया कि गांव में नल जल योजना के तहत मजदूर आकर काम करेंगे। उनके रहने के साथ ही खाने की व्यवस्था करनी है, इसके लिए ठेकेदार आपके खाते में पैसे भेजेगा। आप का खाता नंबर चाहिए। युवती ने ठग के बताए अनुसार, अपने खाते में जमा पैसे की जानकारी दे दी।
ठगों ने युवती को एक लिंक भी शेयर किया, जिसमें उसे 99 हजार भेजे जाने का एक डिटेल दिखाई दिया। युवती को ठगों ने बताया की जिस नंबर से आप को जानकारी भेजी गई है, उसी से पैसे भेजे जाएंगे। उसकी जानकारी गांव के सचिव को भेजी जाएगी। युवती ने लिंक पर क्लिक करते हुए प्रोसेस किया। इसके बाद युवती के खाते से तीन बार में रुपये निकल गए। इसके बाद युवती ने इसकी जानकारी अपने उच्च अधिकारी को दी। इसके बाद थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। फिलहाल मामले में अपराध दर्ज कर ठगों का पता लगाया जा रहा है।
