नारायणपुर। छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में नक्सलियों ने बैनर लगाकर एक गांव के सरपंच व उपसरपंच का हाथ पैर काटने की धमकी दी है। बैनर लगाकर नक्सलियों ने कहा कि सरपंच और उप सरपंच माइंस और डेम निर्माण के लिए ये लोग सहयोग कर रहे हैं। इसलिए इन्हें जन अदालत खड़ा किया जाएगा। पुलिस ने यहां जगह जगह लगे बैनर पोस्टर बरामद कर जांच में जुट गई है।
मिली जानकारी के अनुसार नक्सलियों ने ग्राम गायतापरा में यह बैनर-पोस्टर लगाए हैं। बैनर-पोस्टर के माध्यम से नक्सलियों ने बेसमेटा गांव के सरपंच और उपसरपंच को धमकी देते हुए लिखा है कि यह दोनों माइंस का समर्थन कर रहे हैं। माइंस के कारण यहां के जल-जंगल-जमीन को भारी नुकसान पहुंचेगा। यही नहीं नक्सली नदी पर बन रहे डेम का भी विरोध कर रहे हैं जिसके कारण सरपंच व उप सरपंच को धमकी दी गई है।