भिलाई। नशा नाश की जड़ होता है और यह अपराध का कारण भी बन जाता है। नशे की हालत में गांव के ही युवकों ने अपने नाबालिग साथी के साथ मिलकर सूने मकान में चोरी कर दी। मकान मालिक अपने परिवार के साथ रायपुर में रहने चला गया था पीछे से बदमाशों ने कांड कर दिया। इस मामले में प्रार्थी की शिकायत के बाद पुलिस सक्रिय हुई और एक नाबालिग सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के पास से चोरी गई मशरूका सोने एवं चांदी के जेवरात, एलपीजी सिलेण्डर, एलईडी टीवी, मिक्सी व कुछ घरेलू उपयोग के बर्तन बरामद किए गए हैं।
बता दें 5 जून को इन्द्रजीत रात्रे थाना पुरानी भिलाई में शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने अपनी शिकायत में बताया कि 21 मई 2023 को देवबलोदा स्थित अपने मकान में ताला लगाकर नया रायपुर स्थित दुकान एवं मकान में रहने चला गया था। 4 जून को वापस आकर देखा तो घर का चैनल गेट टूटा हुआ था। अदंर जाकर देखा तो आलमारी खुला पड़ा था, सामान बिखरा हुआ था, घर का मुआयना करने पर सोने-चांदी के जेवरात, एलपीजी सिलेण्डर, एलईडी टीवी, मिक्सी व कुछ घरेलू उपयोग के बर्तन गायब थे। इस मामले में पुलिस ने धारा 457,380 के तहत अपराध दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की।
पुलिस द्वारा लगातार संदेहियों पर नजर रखी जा रही थी। इसी दौरान विषेष सूत्रों से पता चला कि देवबलोदा निवासी भूपेन्द्र कुमार टण्डन अपने साथी संदीप चौहान के साथ घूम-घूम कर होटल वालो से एलपीजी सिलेण्डर बेचने की बात कर रहा है। इसके बाद पुलिस ने घेराबंदी कर दोनों युवको को हिरासत में लिया और पूछताछ की। शुरुआती पूछताछ में दोनों ने गुमराह करने का प्रयास किया लेकिन पुलिस की सख्ती के आगे दोनों ने सारी सच्चाई उगल दी।
दोनों ने बताया कि वे अपने नाबालिग साथी के साथ मिलकर शराब के नश सूने मकान का ताला तोड़कर घर के अंदर घुसे। इस दौरान घर में जो भी सामान मिला सबकुछ ले गए। पुलिस ने आरोपियों के बयान के आधार पर नाबालिग आरोपी को भी गिरफ्तार किया। आरोपियों ने चोरी का सामान लगभग 1 लाख कीमती बरामद किया गया। इस पूरी कार्रवाई में एसीसीयू से एएसआई शमित मिश्रा, प्रधान आरक्षक सत्येन्द्र मढ़रिया, चंद्रशेखर बंजीर, आरक्षक रिंकु सोनी, नितिन सिंह, राकेश चौधरी, गुणित कुमार, डी.प्रकाश, भावेश पटेल, अमित दूबे, रमेश पाण्डेय, मेघराज चेलक, विक्रान्त कुमार व थाना पुरानी भिलाई से एएसआई सुभाष साहू की उल्लेखनीय भूमिका रही।