बिलासपुर। जिले के सीपत थाना क्षेत्र में गुरुवार को दर्दनाक हादसे में 14 साल की छात्रा को अपनी जान गंवानी पड़ी। सरकारी राशन दुकान से अपनी चचेरी बहन के साथ लौट रही छात्रा को हाइवे पर पीछे से आ रही तेज रफ्तार कार ने ठोकर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि छात्रा सड़क पर फुटबॉल की तरह उछलते हुए सड़क पर गिर गई। हादसे में उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं इस घटना में छात्रा के साथ चल रही उसकी चचेरी बहन बाल बाल बच गई है।
मिली जानकारी के अनुसार घटना गुरुवार दोपहर की है। सीपत थाना क्षेत्र के ग्राम गुड़ी निवासी प्रमोद रात्रे की 14 साल की बेटी सिमरन उर्फ विमला रात्रे अपनी चचेरी बहन विद्या (12) के सरकारी राशन दुकान गई थी। राशन दुकान से दोनों सड़क किनारे पैदल चलते हुए जा रहे थे। इस दौरान बलौदा आ रही तेज रफ्तार कार ने सिमरन को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में सिमरन की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं इस घटना में विद्या बाल-बाल बच गई। अपनी आंखों के सामने बहन को मरता देख वह सदमे में है।
गुस्साए लोगों ने किया चक्काजाम
हादसे की खगर जैसे ही गांव के लोगों को लगी तो परिजनों के साथ ग्रामीण सड़क पर पहुंच गए। हादसे से गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क पर शव रखकर प्रदर्शन किया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने उन्हें काफी समझाइश दी। करीब दो घंटे तक ग्रामीणों ने सड़क पर हंगामा किया। इस दौरान ग्रामीण मुआवजा देने की मांग पर अड़े रहे। पुलिस की समझाइश के बाद ग्रामीणों ने जाम खत्म कर दिया। पुलिस ने अज्ञात कार चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर उसकी तलाश में जुट गई है।





