कांकेर। छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले बीती रात बड़ी वारदात सामने आई है। यहां के दुधावा थाना क्षेत्र के बिहावापारा में घर में सो रहे पति-पत्नी पर अज्ञात ने हमला कर दिया। हमले में घायल पति पत्नी को अस्पताल ले जाया गया जहां पति की मौत हो गई और पत्नी की हालत गंभीर है जिसे रायपुर रेफर किया गया है। खासबात यह है कि घटना के बाद घर से 16 साल की नाबालिग लापता है। घटना की सूचना के बाद दुधावा पुलिस जांच में जुट गई है। वहीं नाबालिग की भी तलाश की जा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार दुधवा चौकी प्रभारी रविशंकर साहू ने बताया कि बिहावापारा की रहने वाले प्रताप शोरी और उसकी पत्नी ममता शोरी पर अज्ञात लोगों ने बीती रात धारदार हथियार टंगीय-बसूला से हमला कर घयाल कर दिया गया। इस हमले से दोनों बुरी तरह जख्मी हो गए थे। जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया। इलाज के दौरान प्रताप शोरी की अस्पताल में मौत हो गई। वहीं उसकी पत्नी ममता शोरी को इलाज के लिए रायपुर रेफर किया गया है। हमले के बाद दंपती के घर से 16 साल की नाबालिक बेटी लापता है। पुलिस नाबालिक का पता लगा रही है। फिलहाल पूरे मामले में जांच पुलिस द्वारा की जा रही है।




