राजनांदगांव rajnandgaun. छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में पुलिस चोरी के एक बड़े मामले में आरोपी को गिरफ्तार किया है। चार दिन पहले हुई इस चोरी में करीब 29 लाख रुपए के गहने चोरी हुए थे। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर चोरी के गहने बरामद किए हैं। आरोपी ने गहने चोरी करने के बाद छोटे-छोटे प्लास्टिक के पैकेट बनाकर चावल की बोरियों मे छिपा रखा था।

चोरी का यह मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है। पुलिस के अनुसार कलारपारा में 24 मई की रात को सूने मकान में चोरी हुई। मकान मालिक परिवार सहित पुरी धाम घूमने गया था। दूसरे दिन पड़ोसियों ने फोनकर उनके घर पर चोरी की सूचना दी। इसके बाद वह घर लौटे तो पता चला कि, चोर उनके मकान से 45 तोला सोना और करीब 3.684 किलो चांदी के जेवर गायब मिले। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने जांच शुरू की। आसपास के सीसी टीवी फुटेज की मदद से संदिग्ध की पहचान की गई। इस मामने में पुलिस ने राजेंद्र राजपूत नाम के युवक को गिरफ्तार किया। पूछताछ में उसने चोरी की बात मानी और आरोपी की निशानदेही पर चोरी के गहने बरामद कर लिए। आरोपी ने जेवरात को पॉलिथीन में अलग-अलग हिस्से में रखकर अपने घर में चावल की बोरी के अंदर छिपा दिया था।
