भिलाई Bhilai. दुर्ग पुलिस ने फ्लिपकार्ट से फर्जी पतों पर ढेरों सामान मंगाकर उसकी फर्जी तरीके से कैश ऑन डिलवारी दिखाने व सामान को बाहरी बाजार में बेचने निकले जालसाजों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर फ्लिपकार्ट के जरिए मंगाए गए लगभग 95 फीसदी सामान की रिकवरी की है। शनिवार को दुर्ग एसपी डॉ एसपी पल्लव ने अपना तबादला होने के बाद दुर्ग जिले में अपने आखिरी प्रेस वार्ता में इसका खुलासा किया है। घटना का मास्टर माइंड कोई और नहीं बल्कि फ्लिपकार्ट कर टीम लीडर ही निकला।
एसपी पल्लव ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि flipcart team leader अमर मंडल ने अपने दोस्त के साथ मिलकर एक माह पहले flipcart Hub स्थापित किया था। दोनों पहले फ्लिपकार्ट में डिलीवरी बॉय का काम कर चुके थे। इन लोगों ने योजना बनाकर अपने पुराने परिचित meesho कवर्धा ब्रांच का ऑनर दीपक साहू और मनीश दास से मिले। इसके बाद धमधा के अलग अलग पतों के नाम पर ऑर्डर दिया।
सभी सामान जब धमधा स्थित इनके हब में आ गए तो सभी सामान की फर्जी तरीके से कैश ऑन डिलीवरी भी करा दी। इसके लिए उसने मोनिका नाम की युवती का सहारा लिया। धमधा हब में आर्डर आने पर दीपक साहू की कार से सभी सामान को लेकर राजनांदगांव पहुंचे। राजनांदगांव में मोनिका मौर्य आरोपीयों को कमरा मुहैया कराया। मोनिका को भी के लोग अपने साथ हिस्सेदारी में रखा था। अमर मंडल के साथ काम किये वेंकटेश उर्फ राहुल निवासी सेक्टर-2 आईडी से फर्जी डिलवरी दिखाई।

अमर और अरविन्द ने भिलाई निवासी अपने एक अन्य दोस्त लोकेश को अपने साथ लिये और पूरी योजना के बारे में बताकर सामान को विभिन्न दुकानों में खपाने की योजना बना ली। लोकेश भी योजना में शामिल हो गया और सभी गाड़ियां बदल-बदलकर एक जगह से दूसरे जगह जाने लगे। अमर मंडल एवं नेहरू नगर निवासी अंकित का विगत लगभग आठ वर्षों से ऑनलाईन मोबाईल का फर्जी तरीके लेनदेन करने का गोरखधंधा चल रहा था। इसी कड़ी में अमर ने 8 मोबाइल अंकित को दे दिया।
इस बीच इस पूरे फर्जीवाड़े की जानकारी मिलने पर फ्लिपकार्ट के वेंडर पवन यादव ने शिकायत दर्ज कराई। शिकायत के बाद धमधा पुलिस ने अपराध दर्ज किया और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में पुलिस ने दीपक साहू, मनीष कुमार दास, मोनिका मौर्य, विकास साहू व अंकित परगनिहा को गिरफ्तार किया है। वहीं घटना का मास्टरमाइंड अमर मंडल व अन्य आरोपी फरार हैं जिनकी तलाश की जा रही है। पुलिस ने आरोपियों के पास से फ्लिपकार्ट से मंगाया गया काफी सामान बरामद किया है।




