दुर्ग। शहर के सबसे बड़े एवं 114 वर्ष पुराने झाड़ूराम देवांगन बहुउद्देश्यी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के 1350 विद्यार्थियों को ना सिर्फ बेहतर एवं सुरक्षित वातावरण में शिक्षा प्राप्त होगी बल्कि स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिंदी माध्यम स्कूल के रूप में उन्नयन भी होगा। भवन के जीर्णोद्धार से कार्यरत 60 स्टाफ एवं शिक्षक शिक्षिकाओं को भी बड़ी राहत मिलेगी।
शाला के पूर्व छात्र एवं वरिष्ठ विधायक अरुण वोरा के लगातार प्रयासों से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा जेआरडी स्कूल के उन्नयन की घोषणा की गई थी जिसके बाद डीएमएफ की राशि से 1.5 करोड़ खर्च कर स्कूल का कार्य एक वर्ष पूर्व प्रारंभ हुआ था। जो अब नए शिक्षा सत्र से छात्र-छात्राओं को नए क्लास रुम व ग्रीन बोर्ड व फर्निचर के साथ अध्ययपन करेंगे। कांग्रेस सरकार बनते ही शहर में विकास के पहियों को गति मिली है। स्वास्थ्य एवं शिक्षा पर विशेष ध्यान देते हुए आम एवं माध्यम वर्गीय परिवार के बच्चों की सुदृढ एवं कम खर्च में उत्कृष्ट शिक्षा के लिए स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूलों की संकल्पना को साकार किया गया जिसका बेहतरीन प्रतिसाद मिल रहा है। बेहतर शिक्षा एवं ज्ञान अर्जन के लिए सुरक्षित इंफ्रास्ट्रक्चर भी आवश्यक है।
दशकों से गर्वंमेंट स्कूल के जर्जर भवन में मिडिल एवं हायर सेकेंडरी के बच्चे जान जोखिम में डाल कर पढ़ रहे थे अब विद्यालय को नया कलेवर मिलेगा। स्कूल में नई छत और 13 कमरो व सांस्कृतिक मंच सहित ओपन गार्डन का भी कार्य पूर्णता: की ओर है। निगम क्षेत्र के दीपक नगर स्वामी आत्मानंद स्कूल, चंद्रशेखर आजाद स्कूल पंचशील नगर व आदर्श कन्या विद्यालय में करोड़ो रुपए खर्च कर स्वच्छ वातावरण में छात्र-छात्रों को शिक्षा मिल रही है। इस दौरान निगम के कार्यपालन अभियंता राजेश पाण्डेय, पार्षद शंकर ठाकुर, एल्डरमेन राजेश शर्मा, प्रकाश गीते, अजय मिश्रा, राजकुमार वर्मा, शकुन ढीमर सहित निगम के अधिकारी मौजूद थे।