भिलाई Bhilai. डबरा चौक से भिलाई तीन के बीच रेलवे ट्रैक पर निर्माणाधीन ओवरब्रिज की हाईड्रोलिक जेक व लोहे की प्लेट चोरी का मामला सामने आया है। बदमाशों ने इस चोरी से पूरा स्ट्रक्चर गिराने की तैयारी कर ली थी। इस मामले में शिकायत के बाद पुरानी भिलाई पुलिस ने इसे गंभीरता से लेते हुए महज 48 घंटों में आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने चार हाईड्रोलिक जेक व नग लोहे की प्लेट बरामद की है जिसकी कीमत लगभग 10 लाख रुपए है।
बता दें रायल इन्फ्रा लिमिटेड कंपनी द्वारा डबरा पारा रेल्वे ओवर ब्रिज का काम चल रहा है। साइड से 14 मई की रात को 4 हाईड्रोलिक जेक व 20 लोहे की प्लेट अज्ञात चोरों द्वारा चुरा लिया गया। इसके अलावा साइड से सरिया, सेंटरिंग प्लेट, एमएस कुर्सी आदि भी चोरी हो गया। चोरी की शिकायत पुरानी भिलाई थाने में दर्ज कराई गई। यहां से जो हाइड्रोलिक जेक चोरी हुए वह ओवर ब्रिज निर्माण मे बेहद जरूरी वस्तु है। घटना की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू की।
विवेचना के दौरान पुलिस द्वारा संदेहियो पर नजर रखी जा रही थी। इस दौरान पुलिस को पता चला कि डबरा पारा के कुछ युवकों को रात में ओवर ब्रिज की ओर देखा गया था इनकी गतिविधियां संदिग्ध लग रही थी। इसके बाद पुलिस ने एक नाबालिग सहित चार की पहचान कर उन्हें हिरासत में लिया गया। पूछताछ में इन लोगों ने सारी सच्चाई बता दी। आरोपियों में दुष्यंत ठाकुर (19) निवासी डबरापारा दक्षिण भिलाई-3, राहुल साहू (19) निवासी डबरापारा दक्षिण भिलाई-3, मोहन निर्मलकर (30) निवासी डबरापारा भिलाई-3 सहित एक नाबालिग शामिल है।

पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे नशे में थे और गलती से चोरी कर बैठे। इस दौरान एसपी डॉ अभिषेक पल्लव ने डबरापारा चौक पर नेशनल हाइवे पर ही चोरों की क्लास लगाई। साथ ही निर्माणी एजेंसी के प्रतिनिधियों को भी जमकर फटकार लगाई। एसपी के तेवपर देख सभी सहम गए थे। बहरहाल पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ धारा 379 के तहत कार्रवाई की ।