रायपुर Raipur. कर्नाटक चुनाव में भारी जीत की खुशी के बीच मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का बड़ा बयान आया है। सोमवार को मीडिया से चर्चा करते हुए उन्होंने कहा है कि छत्तीसगढ़ में अब ईडी की कार्रवाई और बढ़ेंगी। इसके पीछे सीएम भूपेश बघेल ने कर्नाटक में भाजपा की हार का बताया है। इस दौरान उन्होंने छत्तीसगढ़ में आगामी विधानसभा चुनाव में सीटों को लेकर भी कहा कि अबकी बार 75 पार का टारगेट है।
मीडिया से चर्चा के दौरान उन्होंने कहा कि कर्नाटक की हार से भाजपा बुरी तरह बौखला गई है। आने वाले दिनों में इसका असर छत्तीसगढ़ में भी दिखेगा। भाजपा के इशारों पर ईडी की कार्रवाई और भी बढ़ जाएगी। सीएम बघेल ने कहा कि जिस प्रकार से कोई जानवर घायल होने पर और ज्यादा हिंसक हो जाता है, ठीक उसी तरह बीजेपी कर्नाटक में हार के बाद बौखलाई हुई है। इस वजह छत्तीसगढ़ में ताबड़तोड़ ईडी की कार्रवाई करवाएगी।