बेंगलुरू Bengluru. कर्नाटक के लिए ऐतिहासिक दिन है। सुबह आठ बजे से वोटों की गिनती शुरू हो गई। रुझान भी सामने आ गए हैं। कर्नाटक विधानसभा चुनाव की मतगणना जारी है। चुनाव आयोग के मुताबिक रुझानों में कांग्रेस को बहुमत मिल गया है। कांग्रेस-114, भाजपा-71 और जेडी(एस)-32 सीटों पर आगे चल रही है।

बता दें 10 मई को कर्नाटक विधानसभा की 224 विधानसभा सीटों मतदान हुआ। यहां 72.82 फीसदी लोगों ने वोट डाले थे। इस बार चुनाव में कुल 2,615 उम्मीदवारों ने अपनी किस्मत आजमाई है। सभी उम्मीदवारों की किस्मत का पिटारा आज खुल रहा है। एग्जिट पोल के नतीजे वास्तविक नतीजों में बदलते दिख रहे हैं। भाजपा को यहां भारी नुकसान हो रहा है। भारतीय जनता पार्टी को लगभग 32 सीटों का नुकसान हो रहा है। वहीं कांग्रेस को 35 से 40 सीटों की बढ़त मिल रही है।

स्पष्ट बहुमत की ओर कांग्रेस
कर्नाटक में कांग्रेस की पांच गारंटी का जादू चलता दिख रहा है। प्रदेश में कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में पांच गारंटी दी जिसमें शक्ति योजना के माध्यम से नियमित केएसआरटीसी/बीएमटीसी बसों में सभी महिलाओं के लिए मुफ्त यात्रा, गृह ज्योति योजना के माध्यम से 200 यूनिट मुफ्त बिजली देगी, अन्नभाग्य योजना में 10 किलो चावल की गारंटी, गृह लक्ष्मी योजना के माध्यम से परिवार की प्रत्येक महिला मुखिया को हर महीने 2,000 रुपए, युवानिधि योजना के माध्यम से बेरोजगार स्नातकों को दो साल के लिए 3,000 रुपए प्रति माह और बेरोजगार डिप्लोमा धारकों को 1,500 रुपए प्रति माह शामिल हैं।

महंगाई बनी भाजपा की मुसीबत
कर्नाटक में भाजपा की तय लग रही हार का बड़ा कारण महंगाई है। पिछले 8-9 सालों में केन्द्र की भाजपा सरकार ने आम आदमी की जरूरत की चीजों की कीमतें आसमान में पहुंचा दी है। पेट्रोल-डीजल से लेकर रसोई गैस आम आदमी को रुला रहा है। केन्द्र सरकार लगातार इनकी कीमतों में वृद्धि कर रही है जिसका खामियाजा इस कर्नाटक में देखने को मिला। आगे मध्यप्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ सहित पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव हैं। कांग्रेस ने तो अभी से मध्यप्रदेश व राजस्थान में रसोई गैस को सस्ते में देने का ऐलान कर चुकी है।